'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद रिव्यू आना हुए शुरू

Kantara:Chapter 1 : ट्रेलर एक शानदार सिनेमाई अनुभव पेश करता है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और लोककथाओं का मिश्रण है. पहली बार, कांतारा के दर्शक बड़े परदे पर ‘दंत कथा’ देखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Kantara:Chapter 1 : फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara:Chapter 1) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर इस फिल्म में उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है बल्कि इसकी कहानी को लिखा और निर्देशित भी किया है. ऐसे में यह फिल्म भी ओरिजिनल फिल्म की तरह ही देशभर में हिट बनने वाले आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों में और गहराई से उतरने का वादा करती है. इसमें शानदार विजुअल्स, दमदार म्यूजिक और भावनाओं से भरपूर कहानी है.

ड्रामा और लोककथाओं का मिश्रण 

ट्रेलर एक शानदार सिनेमाई अनुभव पेश करता है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और लोककथाओं का मिश्रण है. पहली बार, कांतारा के दर्शक बड़े परदे पर ‘दंत कथा' देखेंगे. भारतीय जड़ों वाली कहानी को लेकर ऑनलाइन प्रतिक्रिया बेहद उत्साहित रही है. एक यूजर ने लिखा कि #KantaraChapter1 सच में शानदार है, शानदार दृश्य और भव्य कहानी. एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब कुछ शानदार दिख रहा है. #RishabShetty एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में कमाल कर रहे हैं. एक दूसरे कमेंट में फिल्म के सांस्कृतिक प्रभाव की तारीफ करते हुए कहा गया है कि भक्ति और प्रचार की एक ना रुकने वाली लहर #KantaraChapter1 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है. एक फैंस ने कहा कि यह #KantaraChapter1Trailer आपके रोंगटे खड़े कर देगा. इसके विज़ुअल्स, और शानदार वाइब्स… यह  2000 करोड़ का ऐसा शानदार अनुभव है जिसे आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते.

बड़ा दिल छू लेने वाला

एक यूजर ने यह भी लिखा कि #KantaraChapter1 का ट्रेलर बहुत बढ़िया लग रहा है. ओरिजिनल फिल्म के संगीतकार बी. अजनीश लोकेनाथ द्वारा तैयार किया गया बैकग्राउंड स्कोर फिर से दर्शकों को भा गया है. एक यूजर ने लिखा कि कांतारा का एक बड़ा दिल छू लेने वाला हिस्सा अजनीश का शक्तिशाली BGM था. लगता है #KantaraChapter1 में भी उन्होंने बेहतरीन स्कोर दिया है. 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार, कांतारा चैप्टर 1 का पूरे देश में, खासकर हिंदी बेल्ट में एक बड़ा प्रभाव डालने की उम्मीद है. इस फिल्म को विजय किरागंदुर ने प्रोड्यूस किया है और ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म पांच भाषाओं कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, तमिल, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं

Topics mentioned in this article