अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें कौन हैंडसम लगता है, सुनकर हैरान हो जाएंगे

Adah Sharma Latest: अदा इससे पहले भी अपने पालतू कौवे रसेल के साथ वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जो उनके बांसुरी बजाने पर साथ में गाता है. अब एक पतंग रोज उनके घर आती है, जिससे वह खास रिश्ता महसूस करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
adah sharma

Adah Sharma Latest: अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) अपने बोल्ड और हटके चुनावों के लिए जानी जाती हैं, फिर चाहे वह ऑन-स्क्रीन हों या ऑफ-स्क्रीन. लेकिन उनका नया खुलासा सोशल मीडिया पर उनके फैन्स को हैरान कर गया है. अदा, जो अब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहती हैं, अक्सर अपने शांत और सुकूनभरे जीवन की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाती हैं. जहां उनके साथ गिलहरियां, पक्षी और कभी-कभी बंदर भी मेहमान बनकर आते हैं. उनके फैन्स उनकी अलग और सच्ची पर्सनैलिटी को बहुत पसंद करते हैं.

वीडियो में अदा ने बताया

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक नए वीडियो में अदा ने बताया कि उन्हें कौन 'हैंडसम' लगता है और वह न कोई एक्टर है, न कोई म्यूजिशियन, न कोई रहस्यमयी इंसान, बल्कि वह पंछी  है — पतंग (काइट) अदा इससे पहले भी अपने पालतू कौवे रसेल के साथ वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जो उनके बांसुरी बजाने पर साथ में गाता है. अब एक पतंग रोज उनके घर आती है, जिससे वह खास रिश्ता महसूस करती हैं.

घर बिना फर्नीचर का

उनका घर बिना फर्नीचर के है, लेकिन वहां संगीत और प्रकृति का खूबसूरत संगम है. वह पिछले दो साल से इस घर में रह रही हैं, हालांकि उन्होंने घर के अंदर से कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया, बल्कि सिर्फ खिड़की के पास के वीडियो शेयर किए हैं जहां पक्षी और गिलहरियां आती हैं. ‘द केरला स्टोरी', ‘रीता सान्याल' और ‘सनफ्लावर' जैसी हिट्स के बाद अदा अब एक इंटरनेशनल फिल्म, दो हॉरर फिल्मों और एक साउथ फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक देवी का किरदार निभा रही हैं. अदा शर्मा को असली पहचान फिल्म का केरला स्टोरी से मिली थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अदा शर्मा उस वक्त सबसे ज्यादा चाहने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. अदा शर्मा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म 1920 से की थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें: सुभाष घई ने धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, पोस्ट किया शेयर