विज्ञापन

Snehil Mehra Exclusive: शूर्पणखा बनना चाहती हैं 'BC Aunty', ये बताई वजह

Snehil Mehra Exclusive With NDTV: एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि मैंने अपने रियल लाइफ में सचमुच बहुत गालियां दी हैं. क्योंकि हम फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. वहां किसी को मार तो नहीं सकते, लेकिन शब्दों के बाण जरूर चला सकते हैं.

Snehil Mehra Exclusive: शूर्पणखा बनना चाहती हैं 'BC Aunty', ये बताई वजह
Snehil Mehra Exclusive With NDTV

Snehil Mehra Exclusive With NDTV: अपने एक डायलॉग से सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस स्नेहिल मेहरा (Snehal Mehra) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सीरीज अपहरण (Apharan) से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. इस सीरीज में उनका एक डायलॉग सोशल मीडिया पर इतना फेमस हुआ कि एक्ट्रेस रातों-रात सुर्खियों में आ गईं. हाल ही में एक्ट्रेस अनिल शर्मा (Anil Sharma) की फिल्म वनवास (Vanvaas) में नजर आई हैं. बीते दिनों स्नेहिल भोपाल आईं और NDTV से खास बातचीत की.

क्या रियल लाइफ में कभी गालियां दीं?

एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि मैंने अपने रियल लाइफ में सचमुच बहुत गालियां दी हैं. क्योंकि हम फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. वहां किसी को मार तो नहीं सकते, लेकिन शब्दों के बाण जरूर चला सकते हैं.

'मैं बॉलीवुड में 18 सालों से कम कर रही हूं'

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं बॉलीवुड में पिछले 18 सालों से कम कर रही हूं. मेरा ज्यादातर काम पर्दे के पीछे वाला रहा है. मैं डायरेक्टर भी रह चुकी हूं. मैं क्रिएटिव डायरेक्टर भी रह चुकी हूं. मैं सीरीज अपहरण में क्रिएटिव डायरेक्टर थी. लेकिन मैंने अपहरण में जो किरदार निभाया है, उसकी कास्टिंग नहीं हो पा रही थी. इसलिए यह किरदार मेरे पास आया. जिसमें मुझे गालियां देना था. ऐसे मुझे यह किरदार मिला.

'वनवास' ऐसे मिली?

स्नेहिल ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने जितने भी किरदार किए हैं, वो कॉमेडी किरदार थे. लेकिन मैं जब फिल्म वनवास को लेकर अनिल शर्मा से मिली तब उन्होंने बताया कि यह निगेटिव किरदार है. इसके बाद मुझे अनिल शर्मा जी ने कहा कि हमारे आसपास ऐसे काफी लोग हैं, जो ऊपर से भोले दिखते हैं लेकिन अंदर से मीठी छुरी जैसे होते हैं. वनवास में जो मेरा किरदार था वह एक तरीके से एक मीठी छुरी वाली औरत का है. हालांकि मेरा किरदार लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

'शूर्पणखा' बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

जब फिल्म रामायण की बात हुई तब एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं फिल्म रामायण में शूर्पणखा बनने के लिए भी तैयार हूं. इसके बाद उन्होंने हंसकर कहा, क्योंकि मेरी नाक बहुत बड़ी है. 

'हीरा मंडी' की को-डायरेक्टर थी स्नेहिल

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं सीरीज हीरा मंडी की को-डायरेक्टर रह चुकी हूं. जब उनसे आगे पूछा गया कि हीरामंडी 2 कब आ रही है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हीरामंडी 2 जल्द ही दर्शकों के बीच में आने वाली है. सीरीज की राइटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Baby John: महाकाल की शरण में 'बेबी जॉन' वरुण धवन, वामिका और कीर्ति सुरेश ने भी लिया आशीर्वाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close