यश ने बेटी आयरा के साथ वीडियो किया शेयर, दिलों को पिघलाया

Yash Latest: हलांकि इस सबके बीच, यश ने डॉटर्स डे मनाने के लिए एक दिल को छू लेने वाला ब्रेक लिया. सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए यश ने अपनी बेटी आयरा के साथ एक अनमोल पल को कैद किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
yash

Yash Latest: भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक और केजीएफ फ्रैंचाइजी के पावरहाउस यश (Yash) अपनी विशाल फैन फॉलोइंग के साथ भारतीय सिनेमा पर राज कर रहे हैं. अभिनेता, जो अपनी आगामी फिल्मों, टॉक्सिक: द फेयरीटेल ऑफ ग्रोनअप्स और रामायण: पार्ट 1 की लगातार शूटिंग कर रहे थे.

वीडियो किया शेयर

हलांकि इस सबके बीच, यश ने डॉटर्स डे मनाने के लिए एक दिल को छू लेने वाला ब्रेक लिया. सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए यश ने अपनी बेटी आयरा के साथ एक अनमोल पल को कैद किया. इस क्लिप में, नन्ही आयरा, डेमन हंटर्स के वायरल के-पॉप हिट सोडा पॉप पर गाती और नाचती नजर आ रही है. अपने चंचल अंदाज में यश ने गाने के बोल बदलकर 'दद्दा, यू आर माई सोडा पॉप' कर दिए. जिससे आयरा खुशी से झूम उठी और साथ में नाचने लगी. फिर उन्होंने उसे अपनी बाहों में उठा लिया और उसे चूमने लगे, एक प्यारा, अविस्मरणीय पल जिसने इंटरनेट पर लोगों के दिलों को पिघला दिया.

 यश ने ये कहा

वीडियो शेयर करते हुए यश ने लिखा कि ठीक कर दिया. हैप्पी डॉटर्स डे, मेरी छोटी सोडा पॉप. काम की बात करें तो, यश कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स की तैयारी में जुटे हैं. वह गीतू मोहनदास की फिल्म 'टॉक्सिक: द फेयरीटेल ऑफ ग्रोनअप्स' में अभिनय और सह-निर्माण कर रहे हैं. वह नितेश तिवारी की महान कृति 'रामायण' का भी समर्थन कर रहे हैं, जिसमें वह रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ रावण की सशक्त भूमिका निभा रहे हैं. बेशक, बहुप्रतीक्षित 'केजीएफ: चैप्टर 3' पर भी काम चल रहा है. जिसका उनके विशाल प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चर्चा को और बढ़ाते हुए यश दो बड़े त्योहारों पर रिलीज होंगे.

ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 500 नए गायकों को करेंगे लॉन्च, अनूप जलोटा का बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: '120 बहादुर' के दूसरे टीजर पर सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आना हुए शुरू, जानें