एक्टर पंकज धीर का मुंबई में हुआ निधन, आज 4:30 बजे होगा अंतिम संस्कार

Pankaj Dheer Death: पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, मगर मौत की वजह पर फिलहाल किसी ने बात नहीं की है. पंकज धीर का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में शाम 4.30 बजे किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Pankaj Dheer Death: हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर (Pankaj Dheer) का मुंबई में निधन हो गया. वो 68 साल के थे. 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में कर्ण की दमदार भूमिका से उन्हें लोकप्रियता मिली थी. फिल्म और टीवी कलाकारों की संस्था सिनटा के अध्यक्ष अमित बहल ने बीबीसी हिन्दी से फोन पर उनकी मौत की पुष्टि की.

कुछ महीनों से बीमार चल रहे

पंकज धीर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, मगर मौत की वजह पर फिलहाल किसी ने बात नहीं की है. पंकज धीर का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान गृह में शाम 4.30 बजे किया जाएगा. पंकज धीर बॉलीवुड का वो नाम था. जिन्होंने फिल्मों में हर तरीके के किरदार निभाए. जिनको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. पंकज बॉलीवुड फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. वह हांटेड शो 'द जी हॉरर शो' भी नजर आए थे. उन्होंने शो में नेगेटिव किरदार निभाया था.

बेटा भी है बॉलीवुड एक्टर

पंकज धीर वैसे तो बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं. उसमें सबसे पहले नाम सलमान खान का आता है. बता दें, साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में पंकज धीर सलमान खान, दिया मिर्जा जैसे एक्टर्स के साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने दिया मिर्जा के पिता का किरदार निभाया था. इसके अलावा पंकज धीर का बेटा निकेतन धीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं, वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आ चुके हैं. पंकज धीर को टेलीविजन इंडस्ट्री से बहुत ही लगाव था. इसलिए वह अक्सर टेलिविजन शोज में नजर आते थे. वह साल 2024 का शो 'ध्रुव तारा' में गिर्राज के किरदार में नजर आए.

यह भी पढ़ें : वो एक्ट्रेस जिसका चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर नेशनल अवार्ड जीतने तक का सफर

Topics mentioned in this article