Stree-2 Shoot In Bhopal : मध्य प्रदेश शूटिंग का हब बन चुका है. हर दिन यहां फिल्म या सीरीज की शूटिंग होती रहती है. इन दिनों भोपाल में स्त्री 2 (Stree 2) की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में एक अहम कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने एनडीटीवी से बात की और अपने शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किए.
यह भी पढ़ें :Salaar Box Office Collection Day-1: प्रभास की 'सालार' ने दी बंपर ओपनिंग, 'जवान' का टूटा रिकॉर्ड
भोपाल में शूटिंग के बारे में कही यह बात
जब अभिषेक से पूछा गया कि आप कुछ सालों पहले स्त्री (Stree) की शूटिंग के लिए चंदेरी आए थे. अब स्त्री 2 की शूटिंग के लिए चंदेरी और भोपाल आए हैं. क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि फिल्ममेकर्स को हर साल आपके लिए दो-तीन फिल्म बननी चाहिए, जिसमें आप रहें और आपको बार-बार मध्य प्रदेश आने का मौका मिले. इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि , यह बहुत अच्छा प्रदेश है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां लोग बहुत कॉर्पोरेट करते हैं. यह बहुत ही शांत शहर है. भोपाल की इन खूबियों की वजह से बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग यहां हो रही हैं. मैं मध्य प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने इस प्रदेश को शूटिंग फ्रेंडली बनाया.
भोपाल के टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में कही यह बात
जब अभिषेक से पूछा गया कि शूटिंग से फ्री होकर, क्या आप भोपाल के आसपास की जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि मैं उज्जैन जाना चाहता हूं. लेकिन टाइम नहीं मिल पा रहा है. अगर हम शूटिंग पर आते हैं तो वही जगह घूम पाते हैं, जहां शूटिंग वाले हमको लेकर जाते हैं.
"स्त्री 2" की शूटिंग के बारे में क्या कहा
जब अभिषेक से पूछा गया कि आप यहां रात में कड़ाके की ठंड में फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग कर रहे हैं. यह आपके लिए कितना बड़ा चैलेंजिंग है. इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि हम एक्टर्स हैं, सर्दी हो या गर्मी हमको शूटिंग करनी ही पड़ती है. एक्टर्स की लाइफ इतनी आसान नहीं है.
ड्रीम रोल
जब अभिषेक से सवाल किया गया कि आप स्त्री में कॉमिक कैरेक्टर करते हुए नजर आए थे. बाद में अपूर्वा में विलेन का कैरेक्टर किया. बैसे बॉलीवुड करियर में आपका ड्रीम रोल क्या है. इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि एक समय था जब मेरा ड्रीम रोल हुआ करता था. लेकिन अब लगता है कि अच्छे रोल ही मेरे ड्रीम रोल हैं. हां मैंने अभी तक वर्दी वाला रोल नहीं किया, लेकिन भविष्य में मेरी इच्छा है कि मैं पुलिस ऑफिसर का रोल करूं.
फिल्म डंकी और एनिमल के बारे में भी कहा
जब अभिषेक से पूछा गया कि समय निकालकर क्या आपने फिल्म डंकी देखी क्या. इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि मैं डंकी जल्द ही देखने के लिए जाऊंगा. वैसे मैं फिल्म एनिमल चंदेरी के थिएटर में देखने के लिए गया था. लेकिन अब जल्द ही मुझे डंकी देखना है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स
जब अभिषेक से पूछा गया कि आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स कौन से हैं. इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि मैं जल्द ही फिल्म वेदा में नजर आने वाला हूं. इसके अलावा मैं फिल्म सेक्शन 84 में भी नजर आऊंगा.
यह भी पढ़ें : फाइटर का ' इश्क जैसा कुछ और ' हुआ रिलीज, एक बार फिर दिखी ऋतिक - दीपिका की केमेस्ट्री