Aashram 3 Part 2: सीरीज आश्रम (Aashram) के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बता दें, सीरीज आश्रम सीजन 3 (Aashram Season 3) का पार्ट 2 (Part 2) बीती रात 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो चुका है. जब से इस सीरीज का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, इस सीरीज के चाहने वाले इसके रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे. अब इस सीरीज के चाहने वाले अपने पसंदीदा एक्टर को घर बैठे देख सकते हैं.
बाबा निराला की हुई वापसी
अगर सीरीज की कहानी की बात करें तो बाबा निराला की फिर से वापसी हो चुकी है. जहां सीरीज में पम्मी का नया अवतार दर्शकों को देखने को मिला है. जहां पम्मी, भोपा स्वामी से हाथ मिला लेती है और भोपा स्वामी, बाबा के सबसे करीब होता है. बता दें, पम्मी, बाबा निराला से बदला लेने के लिए यह सब कुछ करती है. पम्मी का नया रूप हर दर्शक को चौका रहा है. जहां सीरीज में कास्ट की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. जहां सीरीज की कहानी को दर्शकों के मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं.
पुराने एक्टर्स आए हैं नजर
बता दें, सीरीज में दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट देखने को मिले हैं. अगर सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें ज्यादातर पुराने कलाकार ही दिखे हैं. जिनमें बॉबी देओल के अलावा त्रिदा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल, आदिति पोहनकर, दर्शन कुमार जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह सीरीज दर्शकों के दिल पर कैसी छाप छोड़ेगी. आज के समय सीरीज आश्रम हर किसी की जुबान पर है. क्योंकि यह सीरीज कुछ समय पहले कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई थी. जहां सीरीज को भोपाल में शूटिंग के वक्त लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : Tridha Choudhury Exclusive: 'किसी एक्टर को स्क्रीन पर किस्स करना काफी मुश्किल', किए कई खुलासे