एक बदनाम आश्रम ओटीटी पर बनी नंबर वन, 10.1 मिलियन लोगों ने देखा

Shows On OTT: सीरीज आश्रम 3 का पार्ट 2 इन दिनों हर दर्शक की पहली पसंद बना हुआ है. यह सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aasharm 3 Part 2

Shows On OTT: आज कल बॉलीवुड के काफी फिल्म मेकर्स सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अपनी फिल्में और सीरीज रिलीज करना पसंद कर रहे हैं. जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों और सीरीज को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जहां दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक बड़ी फिल्में देखने को मिल रही हैं. आज हम आपको उन सीरीज के बारे में बताएंगे, जिनको ओटीटी पर शानदार रेटिंग मिली है.

आश्रम 3 पार्ट 2 (Aasharm 3 Part 2)

सीरीज आश्रम 3 का पार्ट 2 इन दिनों हर दर्शक की पहली पसंद बना हुआ है. यह सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है. जहां दर्शकों को बाबा निराला फिर से देखने को मिले हैं. इस सीरीज को 10.1 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह सीरीज इस हफ्ते की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली सीरीज बनी है. जिसको सबसे ज्यादा देखा गया है.

शार्क टैंक इंडिया 4 (Shark Tank India 4)

यह शो इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है. इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस शो को 3.8 मिलियन लोगों ने देखा है. जहां इस सीजन को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. जहां हर हफ्ते इस सीजन के व्यूज भी बढ़ रहे हैं.

पावर ऑफ पांच (Power Of Paanch)

ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज को 3.5 मिलियन व्यूज मिले हैं. सीरीज में एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अहम किरदार में नजर आई हैं. जहां इस हफ्ते सीरीज के व्यूज में भी काफी शानदार उछाल देखा गया है.

Advertisement

डब्बा कार्टल (Dabba Cartel)

यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को 3.4 मिलीयन व्यूज मिले हैं. इस सीरीज में शबाना आजमी अहम किरदार में नजर आई हैं. यह पांच औरतों की कहानी है.

ऊप्स अब क्या (Oops Ab Kya)

यह सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी. जहां इस सीरीज को 2.8 मिलियन लोगों ने देखा है. यह एक एडल्ट कॉमेडी शो है. जिसमें जावेद जाफरी, श्वेता बसु अहम किरदार में नजर आई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Exclusive: आयुश्री मलिक ने जीता मिस दिवा 2024 का खिताब, सुप्रानेशनल पेजेंट में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व