आमिर खान बनें सुनील ग्रोवर की मिमिक्री ने सभी को दिया मजेदार पल

Happy Patel Latest: आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर BTS वीडियो शेयर किया, जिसमें सुनील ग्रोवर आमिर खान की एक्टिंग करते हुए वीर दास और आमिर के साथ हंसी के पल बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Happy Patel Latest: एक मजेदार और एन्टरटेनिंग घोषणा के बाद, आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी आने वाली स्पाय कॉमेडी हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) का ट्रेलर रिलीज किया और यह तुरंत ही दर्शकों के बीच पसंद किया गया. फिल्म का निर्देशन और लीड रोल वीर दास कर रहे हैं, साथ में मोना सिंह भी हैं. फिल्म एक जोरदार हंसी का धमाका देने का वादा करती है और ट्रेलर ने इसे पूरी तरह से साबित कर दिया. इस बढ़ती एक्साइटमेंट में और मजा तब आया जब एक वीडियो आया जिसमें सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की नकल की और उनके साथ एक मजेदार मुलाकात साझा की. लेकिन वीडियो के पीछे की फुटेज (BTS) और भी ज्यादा मजेदार है.

एक्टिंग करते हुए

आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर BTS वीडियो शेयर किया, जिसमें सुनील ग्रोवर आमिर खान की एक्टिंग करते हुए वीर दास और आमिर के साथ हंसी के पल बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन BTS क्लिप इसे देखने में और भी मजेदार बनाती है. क्योंकि इसमें दिखता है कि आमिर और सेट पर सभी लोग सुनील ग्रोवर की परफेक्ट मिमिक्री का पूरा मजा ले रहे हैं. इसके अलावा, फिल्म के प्रमोशनल कंटेंट की क्रिएटिविटी और एंटरटेनमेंट को देखकर, हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस निश्चित ही एक जबरदस्त एंटरटेनर बनने जा रही है. मेकर्स ने BTS वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि डबल आमिर, डबल मस्ती, बीहाइंड द सीन.

 मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन

इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह बैनर हैप्पी पटेलः खतरनाक जासूस के लिए एक बार फिर मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास के साथ जुड़ रहा है. आमिर खान की इस फिल्म का निर्देशन कॉमेडियन वीर दास कर रहे हैं. दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है.

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह: अश्विन धर ने की तारीफ, बोले- 'वो सबके साथ घुलते-मिलते हैं और हर जगह मौजूद रहते हैं'

Advertisement