'सितारे जमीन पर' का पोस्टर हुआ रिवील, आमिर खान ने बताई रिलीज डेट

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें आमिर खान कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
aamir khan

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) को लेकर लोगों में काफी अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां काफी समय से इस फिल्म को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार वेव्स 2025 (Waves 2025) में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाना था. लेकिन पहलगाम (Pahalgam) हमले के कारण टीजर रिलीज को रोक दिया गया. अब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर को आमिर खान ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा किया है.

पोस्टर हुआ रिलीज

आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें आमिर खान कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें, बच्चे फुटबॉल टीम के सदस्य दिख रहे हैं. वहीं आमिर खान एक स्टूल पर बैठे दिख रहे हैं. पोस्टर में ऊपर लिखा नजर आ रहा है कि सितारे जमीन पर, सबका अपना नॉर्मल. आमिर खान का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी. लेकिन पोस्टर में जेनेलिया की झलक दिखाई नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement

इस दिन रिलीज होगी

यह फिल्म 20 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अब इस फिल्म में आमिर खान नया क्या करेंगे. यह फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. आमिर खान की इससे पहले रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब आमिर खान को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जहां आमिर खान के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: मई का महीना होगा खास, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज