विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

आकाश कन्नोजिया पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, लेकिन...

Suspect of Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के संदेह में गिरफ्तार किए गए आकाश कन्नोजिया की गिरफ्तारी की खबर ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी है. इस हादसे से उसकी नौकरी छिन गई और शादी टूट गई. गिरफ्तारी के दिन शादी पक्की करने वह नानी घर जांजगीर जा रहा था.

आकाश कन्नोजिया पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, लेकिन...
Accused of Saif Ali Khan attacker

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के संदेह में गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के आकाश कन्नोजिया पर दूुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सैफ अली खान इलाज के बाद अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं, लेकिन आकाश कन्नोजिया की जिंदगी अब भी जेल जैसी बितानी पड़ रही है, क्योंकि अब उसके पास नौकरी नहीं है और जिस लड़की से उसकी शादी होने वाली थी, वह भी टूट गई है.

कौन हैं अल्फिया खान? ओवैसी के '15 मिनट' वाले बयान पर REEL बना बुरी तरह फंसी MBA छात्रा

अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के संदेह में गिरफ्तार किए गए आकाश कन्नोजिया की गिरफ्तारी की खबर ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी है. इस हादसे से उसकी नौकरी छिन गई और शादी टूट गई. गिरफ्तारी के दिन शादी पक्की करने वह नानी घर जांजगीर जा रहा था.

मुंबई से जांजगीर जा रहे आकाश को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया

गौरतलब है एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था और दुर्घटना में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से पड़ताल के बाद मुंबई से जांजगीर आ रहे आकाश को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया, लेकिन दो घंटे बाद आकाश कन्नोजिया को छोड़ दिया गया. 

शादी का रिश्ता पक्का करने लड़की के घर कोरबा जा रहा था आकाश

मामले पर आकाश की नानी ने बताया कि उस दिन आकाश की शादी का रिश्ता पक्का करने के लिए लड़की के घर कोरबा जाने वाला था,लेकिन इस घटना की वजह से घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया. आकाश को हिरासत में लिए जाने की खबर वायरल हुई तो कंपनी ने उसको नौकरी से निकाल दिया. 

1 करोड़ का इनामी नक्सली: खतरनाक हिड़मा का गुरु चलपति था मास्टर ट्रेनर, 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा तो मारा गया

जिस दिन आकाश को हिरासत में लिया गया, वह शादी का रिश्ता पक्का करने के लिए कोरबा जा रहा था, जिससे उसकी शादी टूट गई. आकाश को हिरासत में लेने की खबर वायरल हुई तो कंपनी ने उसको नौकरी से निकाल दिया, जिससे वह बेरोजगार हो गया. 

लड़की पक्ष ने गिरफ्तार हुए आकाश को दामाद बनाने से इन्कार कर दिया

संदेह के आधार पर दुर्ग से हिरासत में लिया गया आकाश समय पर घर नहीं पहुंच सका, जिससे लड़की पक्ष ने आकाश को दामाद बनाने से इन्कार कर दिया, क्योंकि आकाश की गिरफ्तारी की खबर मीडिया में पूरे दिन सुर्खियों में थी. पूरे देश की मीडिया में चीख-चीख कर कह रही थी कि एक्टर पर जानलेवा हमले आकाश का गिरफ्तार किया गया. 

आकाश के परिवार ने पुलिस और अधिकारियों पर ठहराया जिम्मेदार

उल्लेखनीय है घटना को लगभग एक सप्ताह होने को है, लेकिन आज भी परिवार  वाले उस सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं. परिवार वालों ने इस बड़ी गलती की जिम्मेदारी पुलिस को ठहराया है, परिवार वालों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-CG Civic Elections 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख, 11 फरवरी को मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close