सलमान खान के ‘बैटल ऑफ गलवान’ टीजर की 5 खास बातें, जानिए

Salman Khan Latest: भारतीय सेना की वर्दी में सलमान खान को देखते ही सम्मान का भाव आता है. उनका सादा लेकिन अनुभवी लुक, शांत हाव-भाव और संयमित गुस्सा यह दिखाता है कि उनका किरदार अनुभव से निकला हुआ एक सच्चा सिपाही है, न कि सिर्फ दिखावे वाला हीरो. यह उनके अब तक के सबसे गंभीर और दमदार किरदारों में से एक लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Salman Khan Latest: सलमान खान (Salman Khan) ने अपने जन्मदिन पर बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज किया, लेकिन यह सिर्फ जश्न का पल नहीं था. दर्शकों को जो मिला, वह भारत के सीमाओं पर तैनात जवानों और उनके अटूट हौसले को समर्पित एक भावुक और असरदार सलाम था. यह टीजर सादगी, सच्चाई और मजबूती से भरा हुआ है, जो इसे आम वॉर फिल्मों से अलग बनाता है. आइए जानते हैं वे 5 वजहें, जिनकी वजह से यह टीजर खास बन जाता है.

भारतीय सेना की वर्दी में सलमान खान बेहद प्रभावशाली लगते हैं

भारतीय सेना की वर्दी में सलमान खान को देखते ही सम्मान का भाव आता है. उनका सादा लेकिन अनुभवी लुक, शांत हाव-भाव और संयमित गुस्सा यह दिखाता है कि उनका किरदार अनुभव से निकला हुआ एक सच्चा सिपाही है, न कि सिर्फ दिखावे वाला हीरो. यह उनके अब तक के सबसे गंभीर और दमदार किरदारों में से एक लगता है.

पीछे मुड़कर देखने वाला सीन रोंगटे खड़े कर देता है

टीजर का सबसे असरदार पल वह है, जब सलमान खान पीछे मुड़कर कैमरे की ओर देखते हैं. न कोई डायलॉग, न कोई बड़ा ड्रामाॉ, बस एक तीखी और अडिग नजर. उस एक नजर में गुस्सा, हिम्मत और बलिदान सब कुछ झलकता है, जो लंबे समय तक याद रह जाता है.

आखिरी डायलॉग दिल में उतर जाता है

टीजर का अंत शोर-शराबे के बजाय गहरी शांति और गंभीरता के साथ होता है. सलमान खान का डायलॉग, मौत से क्या डरना, बहुत सादगी से कहा गया है, लेकिन उसका असर बेहद गहरा है. यह लाइन जवानों की निडरता और साहस को बखूबी दिखाती है.

Advertisement

सच्चे और कच्चे विज़ुअल्स टीजर को वास्तविक बनाते हैं

टीजर में दिखाए गए दृश्य बेहद रॉ और असली लगते हैं. ऊंचाई वाले इलाकों की कठिन परिस्थितियां और कठोर जमीन बिना किसी सजावट के दिखाई गई हैं. यह दर्शकों को जंग की सच्चाई और उसकी कीमत का एहसास कराता है. साथ ही यह भारत के उस क्षेत्र की खूबसूरती भी दिखाता है.

कहानी को दबाए बिना भावनाएं जगाने वाला संगीत

स्टेबिन बेन की आवाज टीजर में भावनात्मक गहराई जोड़ती है, जबकि हिमेश रेशमिया का दमदार बैकग्राउंड स्कोर दृश्य की तीव्रता को और बढ़ाता है. संगीत असरदार है, लेकिन कहानी पर हावी नहीं होता.

Advertisement

यह भी पढ़ें : जब 'रामायण' की वजह से राजीव गांधी को कैंसिल करनी पड़ी थी रैली, एक्टर ने सुनाया किस्सा