IIT-ISM धनबाद के छात्र सौरव को मिलेगी 1.26 करोड़ रुपये की सैलरी, 48 छात्रों को मिला इतने लाख रुपये का पैकेज

IIT-ISM Dhanbad के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों की संख्या 1,622 है. अब तक 78 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है, बाकी 22 फीसदी छात्रों को भी कई कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IIT-ISM Dhanbad: अब तक सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में अकसर आईआईएम इंदौर (IIM Indore) का नाम सामने आता था, लेकिन इस बार  IIT-ISM धनबाद ने झंडा गाड़ दिया है. दरअसल, आईआईटी-आईएसएम धनबाद के छात्रों को इस वर्ष रिकॉर्ड प्लेसमेंट मिला है. संस्थान के प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल तक 1 हजार 25 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है.

मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को सबसे अधिक 1.26 करोड़ के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. उन्हें यह जॉब अमेजन ने ऑफर किया है. उनकी पोस्टिंग जापान में होगी. प्लेसमेंट सेल की ओर से बताया गया है कि संस्थान के किसी छात्र को यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर है. चार छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 60 लाख से अधिक का पैकेज मिला है. वहीं, कंपनियों ने 48 छात्रों को 51 से 60 लाख तक के पैकेज की नौकरी ऑफर की है. 

Advertisement

सबसे कम पैकेज 6 से 10 लाख रुपये

इसी तरह 27 छात्रों को 41 से 50 लाख, 58 छात्रों को 31 से 40 लाख तक के वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है. 21 से 30 लाख के रेंज में 150 छात्रों, 11 से 20 लाख तक वार्षिक पैकेज पर 386 और 6 से 10 लाख के बीच 291 छात्रों को प्लेसमेंट हासिल हुआ है. 

Advertisement

78 फीसदी छात्रों को मिल चुका है प्लेसमेंट 

संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों की संख्या 1,622 है. अब तक 78 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है, बाकी 22 फीसदी छात्रों को भी कई कंपनियों से प्लेसमेंट के ऑफर मिले हैं, लेकिन अंतिम तौर पर सेलेक्शन के पहले उनकी प्रोफाइल सार्वजनिक नहीं की जा सकती. आने वाले महीनों में 50 से अधिक कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- आरटीओ के धन कुबेर सौरभ के करीबियों पर भी कसेगा शिकंजा, एक इंस्पेक्टर व चार आरक्षकों को लोकायुक्त ने भेजा नोटिस

इन कंपनियों में मिली नौकरी

संस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक जॉब ऑफर बीटेक प्रोग्राम के छात्रों को मिले हैं. बीटेक कोर्स में 62.87 प्रतिशत, ड्यूल बीटेक में 92.86 प्रतिशत, ड्यूल डिग्री (बीटेक एमटेक) में 75 प्रतिशत, एमएससी में 51.24 प्रतिशत, एमएससी टेक (तीन वर्षीय) में 45 प्रतिशत, एमएससी इंटीग्रेटेड में 71.43 प्रतिशत, एमटेक में 30.35 प्रतिशत और एमबीए कोर्स में 60.66 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट सहित देश-विदेश की कई दिग्गज कंपनियां शामिल रही हैं. 

यह भी पढ़ें- Kashmir Terror Attack: पाकिस्तानी पिता...हिंदुस्तानी मां...जबलपुर में फंस गए तीन मासूम, असमंजस में फंसा प्रशासन