CGPSC Civil Judge Results 2023: छत्तीसगाढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 (CGPSC Civil Judge Exam 2023) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 में दूसरा स्थान हासिल कर महिमा शर्मा ने शिवपुरी का नाम रोशन किया है. वहीं जिले के अर्पित अग्रवाल का चयन भी पहले ही प्रयास में हुआ है. दोनों ही अब छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे.
महिमा 8वें अटेंप्ट में बनीं सिविल जज
मध्य प्रदेश की महिमा शर्मा ने छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 में दूसरा स्थान हासिल किया है. महिमा शिवपुरी के छोटे से गांव की रहने वाली है. दरअसल, महिमा शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के भाटी गांव की रहने वाली है .उन्होंने छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. बता दें कि महिमा शर्मा के पिता शिक्षक है. बता दें कि महिमा सिविल जज बनने के लिए 7-8 बार मुख्य परीक्षा दी. वहीं 5 बार इंटरव्यू दिए.
शिवपुरी के अर्पित अग्रवाल ने भी लहराया परचम
इधर, शिवपुरी के अर्पित अग्रवाल को भी इस परीक्षा में सफलता मिली है. उन्होंने यह सफलता पहले प्रयास में हासिल की है.
छत्तीसगाढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 के टॉप 10 में ये अभ्यर्थी
छत्तीसगाढ़ सिविल जज परीक्षा 2023 में श्वेता दीवान ने पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि महिमा शर्मा दूसरे स्थान पर, निखिल साहू तीसरे, चौथे स्थान पर प्रियदर्शन गोस्वामी, आयुषी शुक्ला पांचवे, भामिनी राठी छठे, नंदिनी पटेल सातवें, आठवें स्थान पर आरती ध्रुव, अदिति शर्मा नौवें और द्विज सिंह सेंगर दसवां रैंक हासिल किए. वहीं टॉप 10 में से 7 स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं.
ये भी पढ़े: CGPSC Results: जिस ऑफिस में थे चपरासी, उसी ऑफिस में बन गए अधिकारी, 73वीं रैंक हासिल कर परिवार का बढ़ाया मान