CBSE Latest Update: वर्ष 2024 के सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (CBSE 10 and 12 Exam Result) में शामिल होने वाले 39 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. माना जा रहा है कि सीबीएसई इस बार मई के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर सकता है. हालांकि, इस बारे में अभी बोर्ड की ओर से किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, माना जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फर्जी तारीख
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम से संबंधित एक फेक पोस्ट जेती वायरल हो रहा है. इसमें बताया गया है कि एक मई की दोपहर 1 बजे से 3 बजे बीच रिजल्ट आएगा. लेकिन सीबीएसई बोर्ड के पीआरओ ने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने साफ कहा है कि एक मई को एक बजे से तीन बजे के बीच कोई रिजल्ट नहीं आ रहा है.
39 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए थे शामिल
दरअसल, इस वर्ष 39 लाख से अधिक छात्र-छात्रों ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था. लिहाजा, अब इन छात्र-छात्राओं को परीक्षा के परिणामों का इंतजार हैं, जिसे देखते हुए शरारती तत्व बच्चों की भावनाओं से खेल रहे हैं. आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. छात्र-छात्राएं अपने स्कोरकार्ड नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं.
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.gov.in.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी
फरवरी से अप्रैल तक हुई थी परीक्षा
इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से लेकर अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गयी थी, जो सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे चली थी.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: फिर बदलने जा रहे हैं स्टेशनों के नाम, जानिए-UP के किन 7 स्टेशनों को मिलने जा रहा है कौन सा नाम