ससुराल पहुंचते ही फिरा माथा, बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर किया पत्नी पर वार

Barwani Double Murder: एक पिता अपनी ही संतान को कैसे मार सकता है? लेकिन अपराध की दुनिया में ऐसी खबरों की चहलकदमी इन दिनों रफ्तार पकड़ रही है. अब मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इस तरह की वारदात हुई है, जिसे सुनकर लोग सहमे हुए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barwani Double Murder: एक पिता अपनी ही संतान को कैसे मार सकता है? एक पिता अपने मासूम बच्चों का कातिल कैसे बन सकता है? लेकिन अपराध की दुनिया में ऐसी खबरों की चहलकदमी इन दिनों रफ्तार पकड़ रही है. अब मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इस तरह की वारदात हुई है, जिसे सुनकर लोग सहमे हुए हैं.  

यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी तीन साल की बेटी और पांच साल के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 

Advertisement

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी 

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शनिवार को बरला थाना क्षेत्र के चिचामली फलिया गांव में हुए हमले में अपनी पत्नी और खुद को भी घायल कर लिया. बरला थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि आरोपी संजय सिंह पड़ोसी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के गनवरिया गांव का रहने वाला है. 

Advertisement

पत्नी के मायके पहुंचकर किया ये करतूत

उन्होंने बताया कि सिंह की पत्नी भारती एक सप्ताह पहले उससे झगड़े के बाद चिचामली फलिया में अपने माता-पिता के घर आई थी. आरोपी शनिवार को घर पहुंचा और दंपति के बीच फिर से झगड़ा हुआ. अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया और खुद को भी घायल कर लिया. उन्होंने बताया कि बच्चों की मौत हो गई, जबकि आरोपी का सेंधवा सामुदायिक केंद्र में इलाज चल रहा है और उसकी पत्नी की हालत गंभीर होने के कारण उसे महाराष्ट्र रेफर कर दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM के काफिले के सामने मासूम को लेकर बैठ गई रेप पीड़िता, बताया- आरोपी पीट रहा, बच्चे के साथ... 

Topics mentioned in this article