विज्ञापन

Bank Loot:  यहां अकेले शख्स ने बैंक से लूट लिए 40 लाख रुपये, मैनेजर की 'कहानी' पर भरोसा होगा आपको ?

Bank Loot Case: उत्तर प्रदेश के शामली में बैंक लूट का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक अकेले शख्स ने बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए. जानिए-कैसे वारदात को दिया अंजाम?

Bank Loot:  यहां अकेले शख्स ने बैंक से लूट लिए 40 लाख रुपये, मैनेजर की 'कहानी' पर भरोसा होगा आपको ?

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक हथियारबंद बदमाश ने मंगलवार को एक्सिस बैंक की एक शाखा से 40 लाख रुपये नकद लूट लिए. दरअसल, यहां पिस्टल लेकर एक नकाबपोश पहुंचा, इसके बाद उसने बैंक के कर्मचारियों से 40 लाख रुपये देने की मांग करने लगा. उसने कहा कि मेरे ऊपर 38 लाख रुपये का कर्ज है, अगर पैसे नहीं दोगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. बताया जाता है कि वह अपने साथ सुसाइड नोट भी लेकर पहुंचा था. हालांकि, कर्मचारियों ने उसे भाव नहीं दिया. इसके बाद वह मैनेजर की केबिन में पहुंच गया. इसके बाद उस शख्स ने नकदी नहीं लाने पर प्रबंधक को आत्महत्या करने या उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मैनेजर ने डर कर कैशियर के जरिए 40 लाख रुपये मंगवाकर उसे दे दिए. पैसा मिलते ही लूटेरा बाइक से फरार हो गया.

इसके बाद बैंक मैनेजर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी रामसेवक गौतम सीनियर अधिकारियों के साथ बैंक पहुंच गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम बैंक के मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों से जानकारी जुटा कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम रामसेवक ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिया है और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं. आगे की जांच चल रही है.

मैनेजर ने ये बताई कहानी

एक्सिस बैंक के मैनेजर नवीन जैन ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश आदमी उनके केबिन में घुसा और उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया. इसके बाद उसने मुझसे 40 लाख रुपये नकद लाने के लिए कहा और नकदी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि नकदी नहीं लाने पर आत्महत्या करने या फिर जान से मारने की धमकी दी. जैन ने पुलिस को बताया कि उसने कहा कि उसे कर्ज चुकाने के लिए पैसे की जरूरत है. इसके बाद जैन ने अपने कैशियर रोहित को नकदी लाने के लिए भेज दिया. पैसे मिलने के बाद आरोपी अपनी बाइक से भाग गया.

ये भी पढ़ें- 'मिर्ची मशाल ट्रेनिंग' हाथियों को और भड़काएगा जनाब ! पांच सालों में जा चुकी हैं 245 जानें

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूपी क्राइम न्यूज़: बदमाशों की पिस्तौल से डरे बैंक सुरक्षा गार्ड की बंदूक! 40 लाख की सरेआम डकैती का वीडियो सच है और ये भी सच है. भाजपा शासन में यूपी में कानून व्यवस्था. 

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक सुधार के लिए चौराहों पर बनाए गए येलो बॉक्स, जानें- क्या है इसके नियम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Gandhi Jayanti: सतना जेल के इतने कैदियों को मिली रिहाई, जाने कैसे 'आजाद' हुए 'परिंदे'
Bank Loot:  यहां अकेले शख्स ने बैंक से लूट लिए 40 लाख रुपये, मैनेजर की 'कहानी' पर भरोसा होगा आपको ?
Tikamgarh sp Rohit keswani suspended six police men for allegedly Playing Gambling
Next Article
MP News: यहां पुलिस वाले ही खेल रहे थे जुआ, वीडियो सामने आने पर एसपी ने दी ऐसी सजा
Close