IPL 2025 Marquee Players : आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रविवार को हुआ. पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत की खूब बल्ले-बल्ले रही. पंत आईपीएल के अब सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जांयट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज था. इन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें, मेगा ऑक्शन के लिए इस बार BCCI ने खास तैयारी की थी. इस बार कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं. साथ ही एसोसिएट देशों की तरफ से चार खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
दिल्ली ने पीछे किया अपना कदम
आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत पर प्राय: सभी टीम दांव लगाना चाह रही थी. टीमों के बीच कड़ी टक्कर थी, पंत की बोली लगाने को लेकर. लेकिन आखिरी दौर में 27 वर्षीय पंत की 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मजबूत दावेदारी कर दी. इस बीच दिल्ली को अपने कदम पीछे करना पड़ा. आरसीबी भी टक्कर देने आई, लेकिन उसे भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैक कर दिया.
इन मार्की प्लेयर्स पर रही सबकी नजरें
ऋषभ पंत- 27 करोड़- लखनऊ सुपर जायंट्स
श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़- पंजाब किंग्स
अर्शदीप सिंह- 18 करोड़- पंजाब किंग्स
जोस बटलर- 15.75- गुजरात टाइटंस
मिचेल स्टार्क- 11.75 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
कगिसो रबाडा - 10.75 करोड़ - गुजरात टाइटंस
ये मार्की प्लेयर्स दूसरे सेट में
केएल राहुल - 14 करोड़- दिल्ली कैपिटल्स
यजुवेंद्र चहल- 18 करोड़- पंजाब किंग्स
मोहम्मद सिराज- 12.25 करोड़- गुजरात टाइटंस
मोहम्मद शमी - 10 करोड़ -सनराइजर्स हैदराबाद
लियाम लिविंगस्टोन- 8.75 करोड़- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
डेविड मिलर- 7.50 करोड़- लखनऊ सुपर जांयट्स
ये भी पढ़ें- अब दाने-दाने को मोहताज होंगे नक्सली! CRPF के इस प्लान ने उड़ा दी माओवादियों की नींद
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: आज होगी खिलाड़ियों की निलामी, पंत पड़ सकते हैं सबसे महंगे