GT Vs DC :  गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह चटाया धूल, 10 विकेट से दी मात; साई और गिल की तूफानी पारी

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया है. दस विकेट से मात दी है. इस दौरान साई सुदर्शन और शुभमन गिल की तूफानी पारी ने फैंस का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Capitals vs Gujarat Titans : गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराया है.

Capitals vs Gujarat Titans : गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शानदार जीत दर्ज की है. एक दो नहीं बल्कि 10 विकेट से दिल्ली के खिलाड़ियों को धूल चटाई है. यह दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला 60 वां मैच था. गुजरात टाइटंस (जीटी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) दोनों टीमों ने अपना जादू दिखाने का प्रयास किया. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का जादू नहीं चल पाया है. इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और उसने प्लेऑफ में भी जगह बना ली है.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने 19 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 205 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा और 112 रन पर नाबाद रहे. अभिषेक पोरेल ने 30 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन का योगदान दिया. फाफ डुप्लेसिस मात्र पांच रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

अरशद , प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाए

जवाब में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 93 रनों की तूफानी पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई.

Advertisement

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली. गुजरात की टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई, जबकि दिल्ली ने दो बदलाव करते हुए विप्रज निगम और मिचेल स्टार्क को मौका दिया.

ये भी पढ़ें- 4 Nations Hockey Tournament : अनिशा साहू और गीता यादव अर्जेंटीना में दिखाऐंगी जौहर, छत्तीसगढ़ की बेटियों ने हॉकी में बढ़ाया मान 

ये भी पढ़ें- LSG vs SRH: लखनऊ और हैदराबाद के बीच मुकाबला, इकाना स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट,Live स्ट्रीमिंग- प्लेइंग 11 और हेड टू हेड आंकड़े