Balrampur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले में बुधवार, 5 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव (Zila Panchayat Adhyaksha Election) संपन्न हुआ. जनपद सदस्य चुनाव के बाद अब जिला पंचायत में भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने दोनों ही पदों पर कब्जा कर लिया. अध्यक्ष पद पर हीरामुनि निकुंज, तो उपाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह देव निर्विरोध जीत गए. यह चुनाव अब खूब सुर्खियां भी बटोर रही है. कुल जिला पंचायत सदस्य के लिए 14 सीट है, जिसपर चुनाव के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ. लेकिन, चुनाव शुरू होने से पहले ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. बावजूद इसके भूतपूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बागी होते हुए अध्यक्ष पद पर दावेदारी की और चुनाव हार गए.
मंत्री नेताम का बताया अपने हार का जिम्मेदार
जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव हारने के बाद पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा ने अपनी हार का जिम्मेदार प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को ठहराया. उन्होंने कहा, 'रायपुर से चलकर यहां आना उनकी चाल थी. पार्टी कार्यालय में ही उन्होंने सब कुछ गड़बड़ करवा दिया था. इसका असर चुनाव में भी देखने को मिला है.'
ये भी पढ़ें :- Good News: मोदी सरकार का किसानों को तोहफा! पशुओं के लिए मिलेगी सस्ती दवाएं, जानिए किस योजना में मिलेगा लाभ
नेताम ने दिया पैकरा को जवाब
सिद्धनाथ पैकरा सामरी की विधायक उद्देश्वरी पैकरा के पति हैं और दो बार रमन सरकार में विधायक और संसदीय सचिव की भूमिका निभा चुके हैं. उनके बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने जीत के बाद दोनों ही प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने विरोध भी किया, उसके बावजूद हम जितने में सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: डेयरी पर बेटी के साथ गए 32 साल के युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, पीठ के बल गिरा और...