CG News: होटल में नाश्ता करने पहुंचा युवक, अचानक हुई मौत, CCTV में कैद हुई घटना

Janjgir Champa Death Case: जांजगीर में एक युवक होटल में नाश्ता करने गया था. तभी उसकी अचानक मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर मामला हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होटल में युवक की अचानक हुई मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में उस समय सनसनी फैल गई, जब नाश्ता करने पहुंचे एक युवक की अचानक मौत हो गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल नवरंग की है. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम शिवनारायण गढ़ेवाल था. वह नवरंग होटल में नाश्ता करने पहुंचा था. इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे संभालने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. वीडियो देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी.

ये भी पढ़ें :- 19.50 लाख के 4 हार्डकोर नक्सली जो कल तक थे खून के प्यासे, आज खुशी-खुशी सौंप दिए हथियार

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अचानक हुई इस घटना से होटल परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और चर्चा का विषय है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Raigarh News: बिना सूचना के आंगनबाड़ी भवन पर चला बुलडोजर, लोगों ने कहा - गुंडागर्दी की हदें पार

Topics mentioned in this article