नाले में मिली लाश, सफाई करने पहुंचे निगम कर्मचारियों ने जाल हटाया तो हो गए हैरान, पुल‍िस ने शुरू की जांच

Bilaspur Crime: पुलिस अधिकारियों ने कहा क‍ि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की शिकायतों की भी जांच की जा रही है. जल्‍द ही पुल‍िस मामले का खुलासा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Crime News: बिलासपुर शहर के बीचोंबीच स्थित श्रीकांत वर्मा मार्ग रोटरी चौक पर नाले में एक युवक की लाश मिली. सफाई करने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों ने जैसे ही नाले का जाल खोला, शव देखकर वे हैरान हो गए. कुछ ही देर में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे युवक की पहचान और घटना के संभावित कारणों का पता लगाया जा सके.

नाले से आ रही थी बदबू

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार शाम करीब पांच बजे से ही नाले से तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद नगर निगम की टीम को सफाई के लिए बुलाया गया. इस दौरान युवक की लाश मिली. मृतक की उम्र 30-40 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

मामले की जांच जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की शिकायतों की भी जांच की जा रही है. जल्‍द ही पुल‍िस मामले का खुलासा करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप

ये भी पढ़ें:  जिंदगी भर जेल में रहेगा दरिंदा, तीन साल की मासूम से किया था दुष्‍कर्म, कुल्‍फी खिलाने के बहाने से ले गया था

Advertisement

Topics mentioned in this article