Sakti Health Center Fire: युवक अस्पताल गया था बीमारी से मुक्ति पाने, लापरवाही की आग ने ले ली जान

Sakti Hospital Fire Break Out: युवक अस्पताल गया था बीमारी से मुक्ति पाने, लापरवाही की आग ने ले ली जानअस्पताल में आग की लपटे और युवक को जलता देख हॉस्पिटल परिसर में भगदड़ मच गई. अफरा-तफरी का मंजर हड़कंप में बदल गया और लोग यहां वहां भागते दिखाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sakti Community Health Center: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सक्ति (Sakti) जिले से बहुत ही फौखनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां इलाज कराने आए बिट्टू तिवारी नामक युवक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड में आग से जलकर मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि, अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भयानक थी कि जिस बेड पर युवक लेटा था, उसके गद्दे भी पुरी तरह जल कर राख गए.

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

आग के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस की ओर से फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इस संबंध में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आग लगने  के असली कारणों पता चल सकेगा.

हॉस्पिटल में मचा हड़कंप

आग की लपटे और युवक को जलते देख हॉस्पिटल परिसर में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का मंजर हड़कंप में बदल गया और लोग यहां वहां भागते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर मयंक, रायपुर गोलीकांड में कर सकता है कई अहम खुलासे

Advertisement

सक्ति पुलिस जांच में जुटी

इलाज कराने आए युवक की आग से जलकर मौत होने के बाद सक्ति पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर बयान लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम की मदद लेकर भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अवैध धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का असर, रायपुर में बाजार बंद और मॉल-बसों में तोड़फोड़ क्यों हुई?

Advertisement

Topics mentioned in this article