Heart Attack: बाइक चलाते-चलाते युवक को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते सड़क पर ही हो गई मौत

Heart Attack News: युवक के मौत की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक सामान्य गति से मोटरसाइकिल से जा रहा है. तभी अचानक उसकी रफ़्तार कम हो जाती है और फिर वह एक कार के पास एक बछिया से जाकर टकराते हुए नीचे गिर जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Heart Attack Latest Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur)  के रिंग रोड पर बुधवार की दोपहर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को सड़क पर चलते-चलते बाइक पर ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

स्थानीय लोगों का कहना था कि घटना के बाद भी युवक की सांस चल रही थी. लिहाजा, उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को फोन भी किया गया, लेकिन एम्बुलेंस के सही समय पर नहीं पहुंचने से युवक की सांसें वही थम गई. इसके बाद मृतक युवक को आटो से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसे हुई युवक की मौत

युवक के मौत की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक सामान्य गति से मोटरसाइकिल से जा रहा है. तभी अचानक उसकी रफ़्तार कम हो जाती है और फिर वह एक कार के पास एक बछिया से जाकर टकराते हुए नीचे गिर जाता है. इसके बाद देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

माली का काम करता था युवक

मृतक युवक की पहचान सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी सिरिल 35 वर्षीय तिर्की पिता सुबेराम के रूप में हुई है. वह अम्बिकापुर स्थित बिशप हाउस अंबिकापुर में माली का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह बुधवार दोपहर तकरीबन एक बजे के आसपास बिशप हाउस से बस स्टैंड जाने निकला था. इसी दौरान रिंग रोड नमनाकला के पास युवक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बीजेपी में फेरबदल, तीन नए महामंत्री बनाए गए, कोषाध्यक्ष भी बदले, यहां देखें लिस्ट
 

एम्बुलेंस नहीं आने से लोगों में आक्रोश

घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहां खड़े लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दी, ताकि एम्बुलेंस से युवक को अस्पताल भेजा जा सके, लेकिन तकरीबन एक घंटे बाद भी घटना स्थल पर एम्बुलेंस नहीं आया, न ही पुलिस की टीम. लोगों का कहना था कि अगर समय से एम्बुलेंस आ जाती, तो शायद युवक की जान बच सकती थी. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- राजधानी के नजदीक नक्सलियों ने बना रखा था डेरा, सुरक्षाबलों ने नापाक मंसूबों पर फेरा पानी