भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के एसएमएस-1 में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. साइकिल से जा रहे मजदूर हर्षवर्धन निषाद की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने घंटों तक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. आखिरकार घंटों के प्रदर्शन के बाद बीएसपी प्रबंधन ने परिवार को स्थायी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई.
इस मामले में परिवार ने भिलाई स्टील प्लांट में प्रदर्शन के बाद भिलाई भट्टी थाने पहुंच कर दुर्घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई. बीएसपी (Bhilai Steel Plant) की ओर से 10 लाख रुपये के मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की पुष्टि की गई है.
25 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा
मौके पर पहुंचे विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि दुर्घटना के बाद मृतक लगभग 25–30 मिनट तक तड़पता रहा, लेकिन उसे समय पर मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल सकीं, जिससे उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, ठेका श्रमिकों का बीमा अनिवार्य है, फिर भी मृतक का बीमा नहीं कराया गया था. इस परिवार को बीएसपी ने स्थायी नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवजे की बात कही है. यदि यह वादा पूरा नहीं किया गया तो हम आगे गेट पर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में MSP पर धान खरीदी जारी, केंद्रों पर खुशहाल दिख रहे किसान; इस जिले में सबसे हुई सबसे ज्यादा खरीदी