CG News: वर्षों से अधूरी पड़ी जिला अस्पताल की लैब, भटक रहे मरीज और ये काट रहे हैं चांदी

Baikunthpur District Hospital : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बैकुंठपुर जिला अस्पताल (Baikunthpur District Hospital) में 'हमर लैब' (Hammer Lab) बन चुकी है, लेकिन इसका काम अधुरा होने की वजह से शुरू नहीं हो पाई. दावा था कि इस लैब में 114 प्रकार की जांचें होंगी. वर्तमान में 70 प्रकार की ही जांच हो पा रही है. करीब चालीस से अधिक जांच के लिए मरीज परेशान हो रहे..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News: जिला अस्पताल की अधूरी लैब कब होगी पूरी ? जांच के लिए भटक रहे मरीज.

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  के बैकुंठपुर जिले के जिला अस्पताल (Baikunthpur District Hospital) को लेकर खबर आई है कि यहां 'हमर लैब' (Hammer Lab) का निर्माण पिछले एक साल से आधा-अधूरा पड़ा है. लैब के अधुरे काम की वजह से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में अस्पताल में 114 प्रकार की जांचें शुरू होने वाली थीं, लेकिन लैब के फिनिशिंग कार्य, केबिन और उपकरणों की स्थापना का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से कई जरूरी मेडिकल टेस्ट अस्पताल में शुरू नहीं हो पाए हैं, और मरीजों को निजी सेंटरों में जाकर महंगी जांच करवानी पड़ रही है.

अस्पताल में 70 प्रकार के टेस्ट हो रहे हैं

'हमर लैब' का निर्माण एक साल से ठप पड़ा हुआ है, जबकि यह लैब जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर और अधिक जांच सुविधाएं प्रदान करने के लिए बन रही थी. वर्तमान में अस्पताल में 70 प्रकार के टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन लैब खुलने के बाद 114 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे. इनमें हार्मोन संबंधी टेस्ट, माइक्रोबायोलॉजी, स्पेशल साइटोलॉजी और ब्लड कल्चर टेस्ट भी शामिल होंगे, जो मरीजों के लिए राहत की बात है.

मरीजों को सीढ़ियां चढ़ने में समस्या

इसके अलावा, लैब को पहली मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग मरीजों को सीढ़ियां चढ़ने में समस्या हो रही है. कई बार फर्श पर पानी भी रहता है, जिससे मरीज गिरकर चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्थाएं पहले से ही चुनौतीपूर्ण हो चुकी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Khargone News: धूम धाम से मनाई गई मां नर्मदा की 50वीं लघु पंचकोशी यात्रा, निमाड़ और मालवा के हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

Advertisement

जानें क्या बोले- सीएमएचओ

मामले में सीएमएचओ डॉक्टर प्रशांत सिंह ने बताया कि 'हमर लैब' का कार्य जिस ठेकेदार को दिया गया था, उसने कार्य पूरा नहीं किया. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. नए ठेकेदार को कार्य सौंपा जाएगा, प्रक्रिया पूरा होने के बाद कार्य में तेजी आएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चलते-चलते कुएं में कूद गया साला... जीजा ने की बचाने की कोशिश, देखते रहे लोग