Wild Elephants in CG: जंगली हाथी के दल ने बुजुर्ग को कुचलकर मारा, घर से बाहर सो रहे थे बुजुर्ग दंपति

Balrampur News: जंगली हाथियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग दंपति को अपना शिकार बनाया है. बुजुर्ग पति को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, तो वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जंगली हाथी के हमले में गई 60 साल के बुजुर्ग की जान

Elephant Attacks in Balrampur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिला मुख्यालय के राजपुर वन परिक्षेत्र (Rajpur Forest Area) अंतर्गत चिलमा गांव में रात को जंगली हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया. मौके पर जंगली हाथी ने 60 साल के चमरा पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मार डाला. वहीं, मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग रेंजर एसडीओ मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि बीते कुछ दिनों से इस इलाके में 40 से अधिक की संख्या में जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं.

नशे में था बुजुर्ग दंपति

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र इलाके में आने वाले चिलमा गांव का है. 60 वर्षीय चमरा पहाड़ी कोरवा अपनी पत्नी के साथ पस्ता साप्ताहिक बाजार आया हुआ था. यहां दोनों पति-पत्नी ने शराब का सेवन किया और वापस घर निकल गए. इसी दौरान देर हो गई और दोनों जंगल किनारे अपने घर से थोड़ी दूर ही सोए हुए थे. दूसरी तरफ, आठ जंगली हाथियों का दल आ पहुंचा. जिन्हें चिलमा गांव के लोग और वन विभाग की टीम के द्वारा फिर से भगाया जा रहा था. इसी दौरान हाथी और बुजुर्ग दंपति का आमना सामना हुआ. यहां हाथियों के दल ने बुजुर्ग दंपति को कुचल कर मार दिया.

Advertisement

43 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण

जिले में इन दिनों 43 जंगली हाथी अलग-अलग दल में कई इलाकों में विचरण कर रहे हैं. पड़ोसी जिला सूरजपुर से 35 जंगली हाथियों का दल बीते तीन-चार दिनों में राजपुर वन परिक्षेत्र के कई इलाकों में विचरण कर रहे हैं. चिलमा गांव में घटना में मृत 60 वर्षीय चमरा पर हमला करने वाले जंगली हाथी का दल 8 की संख्या में विचरण कर रहा है. फिलहाल, 8 हाथियों का दल महंगाई गांव के जंगल में मौजूद बताया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP: बढ़ गई चिंता! जेल में वापस नहीं लौटे पैरोल पर रिहा कैदी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Advertisement

किसानों को पहुंचा रहे नुकसान

जंगली हाथियों के दल के द्वारा क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया जा रहा है. जंगली हाथी बड़े पैमाने पर दिन के समय जंगल में आराम कर रहे हैं और शाम होते ही किसानों के खेत में लगे धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं, हाथियों के दल के द्वारा गांव में घुसकर लोगों के घरों पर भी जमकर तोड़फोड़ किया जा रहा है. साथ ही, घर पर रखे खाने के समान सहित बर्तन को भी ताफ कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह के अंदर बलरामपुर वन परिक्षेत्र इलाके में आने वाले मुरका गांव में इन्हीं हाथियों के दल के द्वारा दर्जनों घरों में तोड़फोड़ की गई है.

ये भी पढ़ें :- Kanker Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर शुरू हुई मुठभेड़, 1400 जवान मौजूद, 5 नक्सली ढेर