रात होते ही घर से नहीं निकलते लोग, भालुओं के आतंक से फैली है ऐसी दहशत

आस-पास के लोगों ने कहा है कि अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ी घटना हो सकती है. प्रशासन और वन विभाग से अपील की गई है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और भालुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh : मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चनवारीडांड के मोहारीपारा इलाके में भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में बंद हो जाते हैं. चार से पांच भालुओं का झुंड अकसर रिहायशी इलाकों में घुस आता है, जिससे ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि भालुओं के डर से वे हमेशा भय में जी रहे हैं. चार महीनों से चल रही इस समस्या ने उन्हें गांव छोड़ने पर विचार करने को मजबूर कर दिया है. भालू न केवल घरों में घुसकर राशन और अन्य सामान बर्बाद कर रहे हैं बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है.

शिकायतों के बाद भी वन विभाग शांत

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार वन विभाग और प्रशासन से शिकायत की है. कलेक्टर जनदर्शन में भी अपनी बात रखी गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.

Advertisement

मशाल जलाकर भालू भगा रहे लोग

गांव के लोग रात में मशाल जलाकर भालुओं को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि यह कोई स्थायी समाधान नहीं है. भालू हर रात राशन और अन्य सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Advertisement

गांव के लोगों को मदद की दरकार

स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ी घटना हो सकती है. प्रशासन और वन विभाग से अपील की गई है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और भालुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** सरगुजा में 11 हाथियों ने मचाया आतंक, इलाके में दहशत का माहौल ! क्या करें लोग ? 

Topics mentioned in this article