पति-पत्नी के बीच आया 'वो', प्रेमिका की आंखों के सामने ही...अवैध संबंध में रोड़ा बना तो BF ने उठाया खतरनाक कदम

Murder in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. महिला का नाम ईश्वरी केंवट है और उसके पति का नाम अमरनाथ केंवट था. दोनों के दो बच्चे हैं, लेकिन ईश्वरी अपने पति को छोड़ प्रेमी युवराज के साथ रहना चाहती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. महिला के पति से दो बच्चे भी हैं, लेकिन वह पति को छोड़ को प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. इसके बीच उसका पति आड़े आ रहा था. एक बार तो वह छह माह के लिए पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई, फिर वह लौट आई और पति के साथ रहने लगी. महिला फिर भी प्रेमी को नहीं भूली और उससे बातचीत जारी रखी.

जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमी सोनार गांव में रहने वाले अमरनाथ केंवट का विवाह 15 साल पहले ग्राम लगरा की रहने वाली ईश्वरी केंवट से हुआ था. दोनों के दो बच्चे भी थे, एक 14 वर्ष तो दूसरा 12 वर्ष का था. 

रिश्तेदार का था आना-जाना

पिछले कुछ वर्षों से ईश्वरी के रिश्तेदार युवराज का उसके घर आना जाना होता था. इस बीच ईश्वरी को युवराज से प्रेम हो गया और उनका यह प्रेम संबंध परवान चढ़ने लगा. इसकी जानकारी अमरनाथ को हो गई, जिससे दोनों के बीच विवाद होता था.

पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गई

कुछ माह पहले भी ईश्वरी और अमरनाथ के बीच विवाद हुआ और ईश्वरी अपने पति का घर छोड़कर युवराज के साथ चली गई थी. वह 6 महीने तक प्रेमी युवराज के साथ रही, लेकिन पति अमरनाथ अपने बच्चों के भविष्य की खातिर उसकी गलतियों को भुलाकर फिर घर बुला लाया.

Advertisement

वह 4-5 दिन पहले ही लौटकर आई थी और कोटमी सोनार में पति के साथ रहने लगी थी, लेकिन उसने अपने प्रेमी के साथ मोबाइल पर बातचीत जारी रखी. 

मोबाइल तोड़ा तो आग बबूला हुआ प्रेमी

इसे लेकर दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हुआ और अमरनाथ ने पत्नी का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया. जब बातचीत बंद हुई तो महिला का प्रेमी युवराज उसके घर पहुंच गया.

Advertisement

जब अमरनाथ भी घर पहुंचा तो दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. जब पड़ोसियों से शोर सुना तो वह अमरनाथ के घर पहुंचे तो आरोपी प्रेमी फरार हो गया. अमरनाथ की मौके पर मौत हो गई.

सूचना के बाद मौके पर अकलतरा पुलिस भी पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल से ही ईश्वरी को हिरासत में ले लिया. वहीं, आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की को 'I Love You' कहना यौन उत्पीड़न नहीं, हाईकोर्ट ने युवक को पोक्सो मामले से किया बरी