'तुम्हारा वेतन कटवा दूंगी, CMHO मेरी बहन है; नौकरी से निकलवा...' सृष्टि की धमकी से खफा कर्मचारी

CG Gariaband District Hospital : गरियाबंद जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने हड़ताल की धमकी दी है. अस्पताल प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है. मामला CMHO की बहन को मिली जिम्मेदारी से जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG Gariaband District Hospital CMHO : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला अस्पताल में कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. अल्टीमेटम देते हुए एक्शन की मांग की है. दरअसल, कर्मचारियों ने CMHO की बहन के जिला अस्पताल की 'सुपर बॉस' बनाई जानें का विरोध किया है. मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिला अस्पताल में CMHO डॉ. गार्गी यदु की बहन सृष्टि यदु के कथित दुव्यवहार से तंग आकर 60 से अधिक डॉक्टरों और स्टाफ ने 48 घंटे में कार्रवाई की मांग की है. नहीं तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार होगा.

CMHO की बहन, मतलब नियमों से ऊपर ?

गरियाबंद जिला अस्पताल अब इलाज का नहीं इल्ज़ामों का केंद्र बन चुका है. यहां डॉक्टर मरीजों की नहीं, बल्कि CMHO डॉ. गार्गी यदु की बहन सृष्टि यदु की मनमानियों की दवा ढूंढ रहे हैं. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा पर नियुक्त सृष्टि यदु अब सिर्फ काउंसलर नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठी खौफ की देवी बन चुकी हैं ऐसा कहना है अस्पताल के स्टाफ का.

Advertisement

'बहन जी' का अस्पताल दर्शन: धमकी, डांट और दबाव

चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि सृष्टि यदु रोज़ अस्पताल आकर स्टाफ को डांटने-फटकारने का ठेका लिए बैठी हैं. तुम्हारा वेतन कटवा दूंगी CMHO मेरी बहन है. तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगी जैसे वाक्य अब नाश्ते की तरह रोज़ सुने जा रहे हैं. यहां तक कि मरीजों और उनके परिजनों के सामने भी डॉक्टरों को अपमानित किया जाता है.

Advertisement

काम छोड़ो या सम्मान छोड़ो डॉक्टरों की हालत बदतर

डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अपने नियमित चिकित्सकीय कार्यों से हटाकर ऐसे काम थमाए जा रहे हैं, जिनका न तो चिकित्सा से लेना-देना है, और न ही कोई औपचारिक आदेश. विरोध करने पर सीधा धमकी निकाल देंगे नौकरी से सवाल उठता है, क्या अस्पताल अब स्वास्थ्य का केंद्र है या किसी का पारिवारिक अखाड़ा?

Advertisement

अल्टीमेटम जारी: 'CMHO और उनकी बहन जाएं, वरना अस्पताल ठप!'

स्थिति अब इतनी बिगड़ चुकी है कि समस्त चिकित्सकों और कर्मचारियों ने लिखित में जिला प्रशासन को 48 घंटे की डेडलाइन दी है. मांग है डॉ. गार्गी यदु और उनकी बहन सृष्टि यदु को तत्काल गरियाबंद से हटाया जाए, नहीं तो आपात सेवा को छोड़कर पूरा अस्पताल कार्य बहिष्कार पर चला जाएगा.

प्रशासन की परीक्षा शुरू: शासन की नीति चलेगी या परिवारवाद?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग न्याय को प्राथमिकता देता है या नातेदारी को?  वैसे गरियाबंद कलेक्टर कोई भी शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई करने को लेकर जाने जाते हैं. अब देखना होगा इस हाई प्रोफाइल मामले में गरियाबंद कलेक्टर का एक्शन लेते हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सीएम-डिप्टी CM ने दिया कंधा, बोले- नक्सलवाद के समूलनाश का संकल्प पूरा करेंगे

ये भी पढ़ें- Scam Busted: वेयर हाउस में चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, एमएसपी पर खरीदे गेहूं में 75% मिट्टी, सिर्फ 25 % निकला अनाज