MBA डिग्री धारी हैं ED की गिरफ्त में आए भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य, हत्या-हमले के केस में पहले भी हो चुकी है पूछताछ

Chaitanya Baghel news: चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे हैं. 18 जुलाई की सुबह से ही वह चर्चा में हैं. दरअसल ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में उनकी गिरफ्तारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Who is Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे हैं. 18 जुलाई  की सुबह से ही वह चर्चा में हैं. दरअसल ईडी की टीम छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच के लिए शुक्रवार सुबह-सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. दावा किया जा रहा है कि ईडी की टीम को शराब घोटाले से जु़ड़े कुछ नए सबूत मिले हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है..इन सबके बीच ED की टीम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को पहले अपने साथ पूछताछ के लिए ली गई और फिर थोड़ी देर के बाद खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि चैतन्य बघेल का प्रोफाइल क्या है और उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई है?

जन्मदिन के दिन हुई चैतन्य की गिरफ्तारी

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बीच भूपेश बघेल ने बताया है कि आज मेरे बेटे का जन्मदिन है. साल 2023 में मेरे जन्मदिन के दौरान भी ED को भेजा गया था. लेकिन ये सरकार कितनी भी ताकत लगा ले भूपेश बघेल न टूटेगा और न ही झुकेगा. दरअसल भूपेश बघेल के चार बच्चे हैं और चैतन्य उनका एकमात्र बेटा है. चैतन्य कभी रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हुए थे लेकिन अब वे बघेल परिवार की सब्जी की खेती का कारोबार देखते हैं. MBA डिग्री धारी चैतन्य भिलाई में ही अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. साल 2023 में उनकी शादी ख्याति वर्मा से रायपुर में हुई थी. तब ये शादी खूब चर्चा में रही थी. तब उनके पिता भूपेश बघेल राज्य के CM थे. इस शादी में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे. 

Advertisement

राजनीति से फिलहाल दूर ही रहते हैं चैतन्य

चैतन्य बघेल भले ही राज्य के बड़े सियासी परिवार से आते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में उनके पास कोई पद नहीं है. वे कांग्रेस के सामान्य सदस्य जरुर हैं लेकिन आम तौर पर सियासत से दूर ही रहते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ कि सियासत पर करीब से नजर रखने वाले जानकारों का दावा है कि यदि भूपेश बघेल साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीत जाते तो चैतन्य को पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाए जाने की संभावना थी. पाटन भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है. मुख्यमंत्री रहते हुई भी भूपेश बघेल ने साफ कर दिया था कि चैतन्य किसी भी सरकारी अधिकारी से सीधे बात नहीं करेंगे.

Advertisement

 पहले भी सुर्खियों में रहे हैं चैतन्य बघेल 

चैतन्य को फिलहाल ED ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. हालांकि इससे पहले भी वे कानूनी पचड़े में फंसे हैं. साल 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने हत्या की कोशिश के एक मामले में चैतन्य से पूछताछ की थी. इसके बाद साल 2024 के जुलाई महीने में खूबचंद बघेल पीजी कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले के मामले में भी चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई थी. जांच के दौरान उनका नाम सामने आया था. हालांकि इन दोनों ही मामले में आगे अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ED का बर्थ-डे गिफ्ट! Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया अरेस्ट, कांग्रेस का विधानसभा से बहिष्कार

Topics mentioned in this article