नशा, सोशल मीडिया... युवा पीढ़ी के लिए क्या बोले सीएम साय? आदिवासी समाज को दी ये सौगात

CM Vishnu Deo Sai in Bagicha: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) गुरुवार को नागवंशी समाज आदिवासी गौरव सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Vishnu Deo Sai in Bagicha: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) गुरुवार को नागवंशी समाज आदिवासी गौरव सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां कार्यकर्ताओ ने सीएम साय को गजमाला के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सीएम साय ने समाज के उत्थान के लिए कई विकासकार्यो का सौगात दिए है. बगीचा में 1 करोड़ रुपये की सामाजिक भवन बनाने साथ ही तीन एकड़ जमीन का पट्टा समाज को सुपुर्द कर दिया है . 

सीएम ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए जहां बहुत ही आवश्यक है वहीं नशा का सेवन बहुत बड़ी बाधा है. नशे में डूब कर हमारी युवा पीढ़ी भटक रही है. आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों को इस पर चिंता करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज के उत्थान के लिए अरबों रुपये दे रही है. वहीं राज्य सरकार ने नवा रायपुर में आदिवासी के आदर्श पुरुषों के गाथा को जीवंत रखने के लिए संग्रहालय का निर्माण कराया है, जिसे जल्द ही पीएम के हाथों लोकार्पण कराया जाएगा.

Advertisement

सोशल मीडिया को लेकर की तीखी टिप्पणी

सीएम साय ने बगीचा के घुघरी गांव में आयोजित नागवंशी समाज के सम्मेलन में मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया को लेकर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे फेसबुक पर दोस्ती कर अपना सब कुछ लुटा लेते हैं. उन्होंने कहा कि घर के बड़े लोगों को अपने बच्चों को इसकी अच्छाइयों को अपना कर बुराईयों से दूर रखने की बातें समझानी होगी. इस दौरान सीएम ने दर्जनों आदिवासी जाती प्रमाण पत्र वितरित किए.

Advertisement

इस वजह से समाज बेहद खुश...

छत्तीसगढ़ के जनजातीय सुरक्षा मंच के प्रदेश संयोजक रौशन प्रताप साय ने कहा कि पहली बार राज्य सरकार जनजातीय समाज के लिए उल्लेखनीय कार्यो को लेकर एक संग्राहलय बना रही है. इसके जरिए समाज के वीर योद्धाओं के इतिहास और उनकी यादों को चीर स्थायी बनाया जाएगा. इस आदिवासियों के गौरव वाले संग्राहलय का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराए जाने से पूरा समाज बेहद खुश है.

Advertisement

ये भी पढ़ेे: पानी के अंदर मिला 'कुबेर का खजाना'! चीन के बाद इस देश के समंदर में इतने टन सोना-चांदी

Topics mentioned in this article