Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार, 20 अप्रैल को आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गरियाबंद में 30-40 से चालीस किमी की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में आज होगी बारिश!
20 अप्रैल को सरगुजा,जशपुर, बलरामपुर, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ की बिजली गिरने के आसार हैं.
रायपुर में छाएंगे हल्के बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर शहर में आज आसमान साफ रहेगा. हालांकि दोपहर या शाम को हल्के बादल छा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को जगदलपुर और बस्तर के दरभा में 2 सेमी बारिश हुई. वहीं बेमेतरा के दाढी, नारायणपुर के छोटेडोंगर और बालोद के गुरुर में 1 सेमी बारिश हुई. हालांकि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहा. इसके अलावा रायगढ़, सक्ति, बलौदा बाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और बेमेतरा में तेज हवाएं चली.
छत्तीसगढ़ में शनिवार को राजधानी रायपुर में सबसे अधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं अंबिकापुर और जगदलपुर में सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.