Chhattisgarh Cold wave alert: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में पारा लुढ़क गया है.वहीं सुबह और देर रात ठिठुरन हो रही है. बिलासपुर और दुर्ग में शीतलहर के हालात बने हुए हैं. वहीं राज्य में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
तीन साल बाद रायपुर में छुआ न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड
इधर, राजधानी रायपुर में 13 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर में तीन साल बाद सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.
अंबिकापुर सबसे ठंडा
हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं का असर पूरे प्रदेशभर में दिख रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है. यहां पारा 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. हालांकि दुर्ग सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
प्रदेश में गिरते तापमान के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की पूरी संभावना है. इन हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावत आ सकी है. जिन जिलों में शीतलहर का प्रभाव देखने की आशंका जताई गई है उनमें राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं.