CG Panchayat Chunav: 43 विकास खंडों में दूसरे चरण के लिए आज होगी वोटिंग, 46,83,736 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. इस दौरान 43 विकास खंडों की 46,83,736 जमता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का चयन करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के 43 विकास खंडों में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस दौरान 26,988 पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान होगा. आपको बता दें कि राज्य में पंचायत के चुनाव तीन स्तरों ग्राम पंचायत (गांव), जनपद पंचायत (ब्लॉक) और जिला पंचायत (जिला) पर होते हैं. पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं.

राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 43 विकास खंडों में 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान दल अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंचने लगे हैं. अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 3,885 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

नक्सल इलाकों में हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने बताया कि नक्सली खतरे के कारण सात जिलों वाले बस्तर संभाग में मतदान का समय सुबह 6.45 बजे से दोपहर दो बजे तक है और अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है. पुलिस के मुताबिक, बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं तथा गश्त बढ़ा दी गई है.

Advertisement

इतने मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया दूसरे चरण में 23,17,492 पुरुष मतदाता, 23,66,157 महिला मतदाता और 87 ‘थर्ड जेंडर' श्रेणी के मतदाता समेत कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Advertisement

इतने पदों के लिए राज्य में हो रहे हैं चुनाव

अधिकारियों ने बताया कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,671 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,161 पंच के पदों के लिए चुनाव की घोषणा की गई थी. उन्होंने बताया कि 68 पंच और एक सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. कुल 74,310 पंच, 448 सरपंच, 41 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं, क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं था. इस तरह कुल 85,188 पंच, 11,181 सरपंच, 2,932 जनपद पंचायत सदस्य और 432 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं.

पहले चरण में 81.38 प्रतिशत हुआ था मतदान

पहले चरण में 17 फरवरी को 27,210 वार्ड पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद पंचायत सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था.

23 फरवरी को होगा अंतिम चरण का मतदान

सिंह ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है. मतदान के लिए मतपत्रों का उपयोग किया जा रहा है. प्रत्येक चरण में मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी. दूसरे चरण के लिए 22 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर वार्ड पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के पदों के लिए सारणीकरण किया जाएगा और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- CG Panchayat Chunav Result: पहले चरण में कांग्रेस ने मारी बाजी, इतनी सीटों पर पार्टी ने जीत का किया दावा

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के लिए वार्ड पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के पदों के लिए सारणीकरण और चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. पहले चरण के लिए 20 फरवरी को जिला पंचायत सदस्यों के सारणीकरण और परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- रिक्शे वाला MLA के बाद अब चाय वाली पार्षद... 183 वोटों से जीतकर इस महिला ने लहराया परचम

Topics mentioned in this article