CG Dhan Kharidi: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव (Rajnandgaon) पहुंचे. सीएम साय ब्रम्हाकुमारीज ज्ञान मानसरोवर में नवनिर्मित भवन ज्ञान मानसरोवर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही शहर के गायत्री स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह (sports event) में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीजीपीएससी मामले और अन्य मामलों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की.
सीजीपीएससी मामले को लेकर कही ये बात
सीजीपीएससी मामले में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर सीएम साय ने कहा कि सरकार शुरू दिन से ही कह रही है कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और पीएम मोदी का कहना है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. इसे ही मूलमंत्र मानकर हम आगे बढ़ रहे हैं. पिछली कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए और इसी बीच पीएससी का भी घोटाला हुआ.
ये भी पढ़ें :- CM Vishnu Dev Sai प्रदेश को देंगे 1044 करोड़ रुपये की सौगात, मुख्यमंत्री अन्न कोष योजना होगी शुरू
'धान खरीदी में कोई विलंब नहीं है'
धान खरीदी को लेकर प्रदेश में हो रहे विलंब के मामले में विष्णु देव साय ने कहा कि धान खरीदी में कोई विलंब नहीं हो रहा है. उठाव में गतिरोध था. वह भी दूर हो गया है. कल से उठाव भी शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :- शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान