Vishnu Dev Sai: सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ को दी बड़ी सौगात, 330 करोड़ रुपये से बदलेगी शहर की तस्वीर

Raigarh News in Hindi: सीएम साय ने रायगढ़ को कई बड़ी सौगातें दी हैं. इसमें 93.59 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य, 65.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पूंजीपथरा से तमनार मिलुपारा मार्ग का लोकार्पण और 97.52 करोड़ रुपए की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम विष्णुदेव साय हुए रायगढ़ सुशासन तिहार में शामिल

Raigarh ki Khabar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुशासन तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) ने रायगढ़ जिलेवासियों को 330 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से 24 विभिन्न विकास कार्यों (Development Works) की सौगात दी. इनमें 220 करोड़ रुपये की लागत के 17 लोकार्पण एवं 110 करोड़ रुपये लागत के सात कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. सीएम की विशेष पहल पर रायगढ़ जिले में अनेक महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य पूरे हुए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, आदि मौजूद थे.

इन विकास कार्यों से बदलेगी तस्वीर

सीएम साय ने जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें 93 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य लंबाई 56 किमी, 65 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से पूंजीपथरा से तमनार मिलुपारा मार्ग लंबाई 27.50 किमी (सीसी रोड) लंबाई 26 किमी, 16 करोड़ 92 लाख 37 हजार रुपये की लागत से जिला रायगढ़ के कसडोल-भैसगढ़ी-बड़गांव होते हुए बरलिया तक सड़क मरम्मत / निर्माण लंबाई 14.40 किमी, 8 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से कोड़ातराई-पुसौर-सूरजगढ़ मार्ग का उन्नयन लंबाई 8.30 किमी, 7 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बड़े भण्डार-उमरिया-पुसौर-रेंगालपाली मार्ग लंबाई 7.425 किमी और 93 लाख 15 हजार रुपये की लागत से जिला रायगढ़ में परिवहन कार्यालय का भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली बसवराज की मौत पर नक्सलियों ने बताई थी ये कहानी, पुलिस ने बताया भ्रामक

Advertisement

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भवन का निर्माण

मुख्यमंत्री ने जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें 97 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से जिला रायगढ़ में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्पलेक्स भवन का निर्माण कार्य, 3 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से गोतमा-कोतासुरा मार्ग लंबाई 3.50 किमी का निर्माण कार्य, दो करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से ग्राम-औरदा, शा.पू.मा.वि.से शास.गोदाम तक मार्ग लंबाई 2 किमी का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से भूतपूर्व सैनिक कल्याण एकीकृत परिसर-सह-मेडिकेयर परिसर रायगढ़ के निर्माण कार्य एवं 75 लाख 23 हजार रुपये की लागत से विकासखण्ड धरमजयगढ़ में शा.हाईस्कूल गेरसा का भवन निर्माण कार्य शामिल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के इस गांव में मूंगफली की बंपर खेती से मालामाल हुए किसान, जानें - कैसे किया ये कमाल?

Topics mentioned in this article