छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना, आज हो सकता है नाम का ऐलान, मंत्री बनने की रेस में ये विधायक

Vishnu Deo Sai Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो आज मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नाम के ऐलान और शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) होने की संभावना है. कई विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, 20 अगस्त तक मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान करने पर सहमती बनी है. वहीं आज मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नाम के ऐलान पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त को विदेश दौरे पर रहेंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के नाम के ऐलान के साथ ही विधानसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है. देर रात तक मंथन के बाद नाम तय होने की चर्चा है. इधर, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेंद्र अग्रवाल, आरंग विधायक खुशवंत साहब, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने रविवार रात मुख्यमंत्री से मुलाकात की. 

मंत्री बनने के लिए चर्चा में ये नाम

हालांकि सूत्रों की मानें तो जशपुर के पत्थलगांव सीट से विधायक गोमती साय, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के मंत्री बनने की प्रबल संभावना है. 

राज्यपाल का प्रोटोकॉल जारी, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए हो सकता है नाम के ऐलान

बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच 19 अगस्त को राज्यपाल रमेन डेका का प्रोटोकॉल जारी किया गया है. आज सुबह राज्यपाल रायपुर के जगन्नाथ मंदिर जाएंगे. वहीं सुबह ​​​​​9:40 बजे विभिन्न पूजा कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 9:40 से 11:30 तक राज्यपाल राजभवन में ही रहेंगे. फिर सुबह 11:30 बजे राज भवन से भिलाई में आयोजित एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि सुबह 9:40 से 11:30 के बीच मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नाम का ऐलान और शपथ ग्रहण की चर्चा है. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल परिषद की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच आज छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल परिषद की बैठक होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह बैठक आज सुबह 11:00 से मंत्रालय में होगी. दरअसल, मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास से पहले कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में किसान और उद्योग से जुड़े मामले में ​​​​बड़ा निर्णय हो सकता है. 

ये भी पढ़े: तोमर बंधुओं के सरेंडर का आज आखिरी दिन,  कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्क होगी संपत्ति