छत्तीसगढ़: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को विष्णु सरकार का तोहफा, 10वीं-12वीं पास करने पर मिलेंगे 30000 रुपये

Chhattisgarh 10th-12th pass Girl Students Gift: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए विष्णु देव सरकार का बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, दसवीं और बारहवीं पास करने वाली छात्राओं को आगे पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये प्रत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Vishnu Deo Goverment Gift to girl students: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम व लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव ने राजधानी रायपुर में 337.01 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया. यह रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में 337.01 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया है. इस मौके पर अरुण साव ने छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया.

10वीं-12वीं पास छात्राओं को मिलेंगे 30 हजार रुपये

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. राज्य की विष्णु देव सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई करने के लिए 30 हजार रुपये की सहायता देगी. उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में नही छोड़नी पड़ेगी. छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने साकार कर सकेंगी.

डिप्टी सीएम अरुण शाव ने किया ऐलान 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए नवीन विद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी. छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद के दौरान छात्रा अनुष्का शर्मा ने उपमुख्यमंत्री से पूछा आप बचपन में कैसे स्कूल में पढ़े ? जिस पर साव ने बताया कि कक्षा तीसरी तक मैंने अपने गांव में पढ़ाई की. वो शासकीय भवन नहीं था, हमारे ही परिवार का एक कच्चा मकान था. हम अपने घर से चटाई ले जाते और बैठा करते. हर शनिवार को गोबर की पोताई भी हम करते थे, जबकि आज देखिए आपके लिए सरकार कितने भव्य और बड़े विद्यालय बना रही है.

डिप्टी सीएम ने छात्र-छात्राओं से किए संवाद

उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि सरकार आपको आधुनिक सुविधायुक्त विद्यालय बनाकर दे रही है ताकि आप अपना पूरा ध्यान लगाकर खूब पढ़े और आगे बढ़े. इसलिए आपकी भी यह जिम्मेदारी है कि आप पूरा मन लगाकर अच्छी तरह पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है. अच्छे स्कूल बन रहे हैं, पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है, छात्र-छात्राओं की जरूरतों का ध्यान रखकर विद्यालय का विकास किया जा रहा है. डिप्टी सीएम साव ने बताया कि रायपुर शहर राजधानी के अनुरूप अवरुद्ध विकास को हमने तेज गति से विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं. रायपुर गारब्रेज फ्री सिटी में देश में चौथे नम्बर पर आया है, यह आप सभी के योगदान से सम्भव हुआ है.

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर हाइटेक शहर बन रहा है. यहां बाईपास, अच्छी और चौड़ी सड़कें हैं. उन्होंने आगे कहा कि नवनिर्मित यह स्कूल बड़ा ही भव्य और सुंदर बना है. सभी छात्र-छात्राओं के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब आप सभी छात्र-छात्राओं को अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाना है। विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरीब परिवारों की चिंता करने वाली सरकार है.

Advertisement

आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित विद्यालय

नवनिर्मित विद्यालय भवन में भूतल पर पांच कक्षाओं के साथ दो स्टोर रूम, बालक और बालिका के लिए पृथक बाथरूम,  पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. प्रथम तल पर नौ कक्षाओं के साथ प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम का निर्माण किया गया है. इसी प्रकार द्वितीय तल पर भी नौ कक्षाएं, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम बनाए गए हैं. साथ ही विद्यालय परिसर में 165 आर.एम.टी. शेड के साथ मुख्यद्वार, गार्डरूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, पार्किंग टाइल्स, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सम्पवेल निर्माण, सेप्टिक टैंक, ब्लैकबोर्ड, स्मार्ट क्लास और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़े: अबूझमाड़ में फिर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सल डंप बरामद, नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों की सक्रियता की आशंका

Advertisement
Topics mentioned in this article