नाचा मंच पर नोट उड़ाते रोजगार सहायक का वीडियो वायरल,  नोट कांड से गरियाबंद–सूरजपुर के बाद अब कोरिया में बवाल

Viral Video News: वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत पोड़ी में पदस्थ रोजगार सहायक जिंदल साय नाचा कलाकारों के मंच के बिल्कुल सामने खड़े होकर पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति सार्वजनिक मंच पर इस तरह का आचरण कैसे कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Note Kand News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) और सूरजपुर (Surajpur) के बाद अब कोरिया (Korea) जिले से भी नोट उड़ाने का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे जिले में हलचल पैदा कर दी है. सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में आयोजित नाचा कार्यक्रम के दौरान एक सरकारी कर्मचारी द्वारा खुलेआम नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने न सिर्फ प्रशासन को असहज किया है, बल्कि सरकारी कर्मियों की कार्यशैली और अनुशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

मंच के सामने खड़े होकर उड़ाए नोट

वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत पोड़ी में पदस्थ रोजगार सहायक जिंदल साय नाचा कलाकारों के मंच के बिल्कुल सामने खड़े होकर पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं. जिस बेपरवाही से नोट हवा में उछाले जा रहे हैं, उससे यह साफ प्रतीत होता है कि कार्यक्रम को किसी निजी उत्सव की तरह लिया गया, न कि एक सरकारी कर्मचारी की गरिमा और आचार संहिता के अनुरूप. वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति सार्वजनिक मंच पर इस तरह का आचरण कैसे कर सकता है.

आयोजन भी खुद रोजगार सहायक का बताया जा रहा

सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीती रात की बताई जा रही है और नाचा कार्यक्रम का आयोजन स्वयं रोजगार सहायक जिंदल साय द्वारा ही कराया गया था. कार्यक्रम के लिए नाचा दल को बुलाया गया और प्रस्तुति के दौरान खुलेआम पैसे लुटाए गए. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया और मामले को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी

वायरल वीडियो को लेकर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि रोजगार सहायक जैसे पद पर बैठे व्यक्ति से जिम्मेदारी, अनुशासन और मर्यादा की अपेक्षा की जाती है. ग्रामीणों के मुताबिक, इस तरह की हरकत न केवल सरकारी व्यवस्था की छवि को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कुछ कर्मचारी नियमों को हल्के में लेते हैं.

Advertisement

कार्रवाई की मांग तेज, जांच में जुटा प्रशासन

मामले के सामने आने के बाद अब जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में सरकार और प्रशासन सख्ती नहीं दिखाते, तो यह गलत संदेश जाएगा कि सरकारी कर्मचारी दिखावे और लापरवाही के साथ नियमों को ताक पर रख सकते हैं. फिलहाल, जिला प्रशासन वायरल वीडियो की जांच में जुटा बताया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि जांच पूरी होने के बाद रोजगार सहायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें-  36 साल में कर डाले 36 संगीन अपराध; अब फिल्मी अंदाज में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, NSA के तहत होगी कार्रवाई

Advertisement

नोट उड़ाने का यह मामला गंभीर माना जा रहा है और पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुका है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस वायरल वीडियो को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी पाए जाने पर कितनी कठोर कार्रवाई करता है. यह घटना एक बार फिर यह सवाल छोड़ जाती है कि क्या सरकारी पद पर बैठे लोगों के आचरण पर पर्याप्त निगरानी और नियंत्रण है, या फिर ऐसे मामले यूं ही सामने आते रहेंगे.

 यह भी पढ़ें- रील बनाने के लिए युवतियों पर अश्लील कमेंट कर बनाता था वीडियो, पकड़ा गया तो मुंह छिपाता दिखा

Topics mentioned in this article