Chhaava Movie Tax Free: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई छावा फिल्म, सरकार ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhaava Tax Free in Chhattisgarh: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म छावा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. छावा फिल्म (Chhaava Film) को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस तरह टिकट खरीदते समय दर्शकों को टैक्स के रुपये नहीं देने होंगे. इस तरह राज्य में फिल्म का टिकट सस्ता हो जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम महाकुंभ के समापन के दौरान ही छावा फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की बात कही थी.

फिल्म की अबतक कमाई

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 130 करोड़ के बजट में बनीं छावा ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते 180.25 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम किया. तीसरे हफ्ते 84.05 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है, जिसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 492.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 665 करोड़ तक पहुंच गया है. 

Advertisement

जानिए टैक्स को लेकर कुछ जरूरी बातें

देश में जीएसटी (GST, वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद से दो तरह के टैक्स (एंटरटेनमेंट टैक्स. Entertainment Tax ) लगते हैं. यह टैक्स टिकट के रेट पर निर्भर करते हैं. सिनेमाघरों में अगर फिल्म टिकट की कीमत 100 रुपये या उससे कम है तो जीएसटी 12 फीसदी लगता है. जीएसटी को दो हिस्सों में बांटा जाता है. आधा हिस्सा सीजीएसटी (केंद्रीय GST) और आधा राज्य को जाता है.

Advertisement

अगर टिकट के दाम 100 रुपये से ज्यादा हैं तो जीएसटी 18 फीसदी लगता है. इसमें 9 प्रतिशत केंद्र सरकार और 9 प्रतिशत राज्य सरकार का होता है. अगर सिनेमाघरों में फिल्म का टिकट 200 रुपये है तो 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा. इस तरह टिकट का रेट 236 रुपये हो जाता है. अगर राज्य सरकार टैक्स फ्री कर देती है तो 9 प्रतिशत टैक्स लगेगा और टिकट 218 रुपये का हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bhupesh Baghe ED Raid: भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 4 गाड़ियों में पहुंची टीम, इन मामलों में हो सकती है पूछताछ