UPSC CGS Exam: राजनांदगांव के स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने पूरे देश में हासिल किया तीसरा स्थान, इस पद पर होंगे आसीन

UPSC Combined Geo Scientist Exam: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में यह सफलता हासिल कर अब वह भू वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. यह पद कलेक्टर के समकक्ष माना जाता है और यूपीएससी की ओर से इसकी परीक्षा ली जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

UPSC Combined Geo Scientist Exam Result 2023: शहर के मेधावी छात्र ने एक बार फिर जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. यूपीएससी के कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एग्जाम (UPSC Combined Geo Scientist Exam) में स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने देश में तीसरा स्थान और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है. यूपीएससी की ओर से जारी किए गए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ग्रुप एक के परिणाम में शहर के स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने यह उपलब्धि हासिल की है.

स्वयंभू नाथ त्रिपाठी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ग्रुप ए परीक्षा में यह सफलता हासिल की है. यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में यह सफलता हासिल कर अब वह भू वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. यह पद कलेक्टर के समकक्ष माना जाता है और यूपीएससी की ओर से इसकी परीक्षा ली जाती है.

स्वयंभू नाथ त्रिपाठी ने बताया कि वह इस परीक्षा की तैयारी  के लिए रोजाना 15 से 17 घंटे तक पढ़ाई करते थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों माता-पिता और अपनी पत्नी को दिया है. शहर के वाइडनर स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा प्राप्त की थी, उसके बाद बीटेक किया और आईआईटी मुंबई से एमटेक किया. इसके बाद बेंगलुरु में टीचर की जॉब कर रहे थे. वहीं प्रीलिम्स क्लियर होने के बाद मेन्स की तैयारी में लग गए और अपना जॉब छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने अब ये सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- Panna दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई ने स्केटिंग खिलाड़ियों से की मुलाकात, कहा- विकसित देश बनने जा रहा है भारत

वहीं, उनकी उपलब्धि पर परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है. उनके परिजनों ने बताया कि स्वयंभू लगातार मेहनत कर रहे थे और कड़ी मेहनत के बदौलत ही उन्हें यह उपलब्धि मिली है. उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार ने खुशी जाहिर की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर में भी चल रहा था अवैध बाल गृह, प्रशासन ने सील कर 25 बच्चियों को दूसरी जगह किया शिफ्ट
 

Advertisement