नाला किनारे मिला था अज्ञात शव, अब बलौदा बाजार पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Baloda Bazar Murder Case: बलौदा बाजार में नाले के किनारे मिले शव के मामले में पुलिस को जांच में सफलता मिली है. जांच में सामने आया है कि पूरा मामला हत्या का है और कोई हादसा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बलौदा बाजार में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

Baloda Bazar Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र से सनसनीखेज हत्या (Murder Case) का मामला सामने आया है. नाले किनारे संदिग्ध हालत में मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में गौठान के पास नाले किनारे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. तेज पानी के बहाव में शव बहकर किनारे लग गई थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर सेल की मदद से मामले की गुत्थी सुलझाई.

पुलिस जांच में सच्चाई का खुलासा

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक का नाम शिवकुमार है, जो ग्राम पीसीद का रहने वाला था. मृतक की प्रवृत्ति सनकी थी और कई बार गांव में मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा था. इसी रंजिश के चलते दो आरोपियों ने शराब पिलाने के बहाने उसे गौठान के पास बुलाया और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों के पहचान दिगेश साहू और आकाश निर्मलकर के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :- MP Crime: उज्जैन में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी फरार

बालू में दफनाया था शव

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को को बालू में दफना दिया था. लेकिन, नाले के तेज बहाव में शव बाहर आ गया और मामला उजागर हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कुरवाई में पेट्रोल पंप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 303.86 लीटर डीजल जब्त, विदिशा कलेक्टर अंशुल के निर्देश पर प्रशासन सख्त

Topics mentioned in this article