दुर्ग में अनोखी चोरी : उंगलियों में सोने की अंगूठियां पहनकर फरार हुआ चोर, बाइक लिए रास्ते में खड़े थे साथी

Jewelery Shop Mai Chori : ज्वेलरी शॉप में अनोखी चोरी हुई है. चोर पहले ग्राहक बनकर अंदर आया, फिर 10 उंगलियों में अंगूठियां पहनकर फरार हो गया. दुर्ग जिले में हुई ये चोरी चर्चा का विषय बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुकान मालिक ने बताया की सभी अंगूठियों का वजन लगभग 50 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है.

CG Crime News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी ने सबको हैरान कर दिया. एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ, और सोने की अंगूठियां देखने के बहाने अपनी सभी दस उंगलियों में अंगूठियां पहनकर फरार हो गया. यह घटना बुधवार दोपहर की है, जब दुकान के मालिक आनंद अग्रवाल अपने घर से बाहर थे. गया नगर उरला मुख्य मार्ग पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स के मालिक आनंद अग्रवाल ने बताया कि घटना के समय वे अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-9 अस्पताल गए थे. दुकान पर महिला कर्मचारी मौजूद थी. बुधवार दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचा. उसने सोने की अंगूठियां दिखाने का अनुरोध किया.

महिला कर्मचारी ने उसे कई अंगूठियां दिखाई. उसने एक के बाद एक सभी अंगूठियां अपनी दसों उंगलियों में पहन ली. इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाती, वह अचानक उठ खड़ा हुआ और दरवाजा खोलकर तेजी से दुकान से भाग निकला.

महिला कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश की और बाहर निकलकर शोर भी मचाया. दुकान के पास मौजूद कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक चोर गली के रास्ते फरार हो चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गली में दो लोग बाइक लेकर खड़े थे, जो आरोपी को लेकर तेजी से भाग गए.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दुकान के मालिक आनंद अग्रवाल घटना के दौरान अपने मोबाइल फोन पर सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोर का पूरा हुलिया कैद हो गया. फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उज्जैन में हादसा ! LPG कंटेनर ने किसान को मारी टक्कर, मौके से ड्राइवर फरार

अंगूठियों की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई 

सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस, साइबर यूनिट, और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. दुकान मालिक ने बताया कि चोरी गई अंगूठियों का वजन लगभग 50 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डिंडोरी : सैकड़ों क्विंटल गेहूं, चना और मसूर चढ़ा लापरवाही की भेंट, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

Topics mentioned in this article