कुत्ते और बंदर की अनोखी दोस्ती, पीठ पर बैठाकर 14 किमी तक किया सफर

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के गरियाबांद जिले में एक कुत्ते और बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर कुत्ते की पीठ पर बैठकर 14 किमी तक दौड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gariaband News: इंसान-इंसान की दोस्ती के तो कई किस्से सुने होंगे, लेकिन गरियाबंद में एक अनोखी दोस्ती का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. मैनपुर-गरियाबंद नेशनल हाईवे 130सी पर लोगों ने एक कुत्ते और बंदर की अनोखी दोस्ती को कैमरे में कैद किया, जो अब इंटरनेट पर छा गया है.

हुआ यूं कि एक ग्रामीण परिवार अपनी स्कूटी से गरियाबंद की ओर जा रहा था, लेकिन उनके पीछे-पीछे जो दृश्य चल रहा था, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. उनके पालतू कुत्ते की पीठ पर एक छोटा बंदर सवार था और कुत्ता पूरे जोश में स्कूटी के साथ दौड़ रहा था. बंदर इस अनोखे सफर का भरपूर आनंद ले रहा था और कुत्ते को भी कोई शिकायत नहीं थी.

परिवार को घायल मिला था बंदर

जब राहगीरों ने इस दिलचस्प नजारे को देखा तो उन्होंने अपने मोबाइल निकाले और रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. पूछताछ करने पर पता चला कि कुत्ता और बंदर दोनों एक ही परिवार के पालतू हैं. दरअसल, कुछ समय पहले इस परिवार को घायल अवस्था में एक नन्हा बंदर मिला था, जिसे उन्होंने अपने घर में रखा और उसकी देखभाल की. धीरे-धीरे बंदर और कुत्ते में ऐसी दोस्ती हो गई कि अब वे हर जगह साथ-साथ घूमते हैं.

गरियाबंद एक्सप्रेस का नाम

इस अनोखी दोस्ती और सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे 'गरियाबंद एक्सप्रेस' नाम देकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा, "ऐसी दोस्ती हो तो क्या बात है!" तो किसी ने इसे 'स्वैगी राइड' करार दिया.

Advertisement

फिलहाल, यह वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है और यह साबित कर रहा है कि दोस्ती सिर्फ इंसानों में नहीं होती , जानवर भी दिल से निभाते हैं.

ये भी पढ़ें- गरियाबंद की बेटी बनी भारतीय सेना की पहली 'महिला अग्निवीर', गर्व से ऊंचा हुआ छत्तीसगढ़ का सिर!

Advertisement
Topics mentioned in this article