विज्ञापन

Chhattisgarh News: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया RRTS का दौरा, नमो भारत ट्रेन में की यात्रा

राज्य मंत्री तोखन साहू पहले एनसीआरटीसी के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के कार्यान्वयन की अब तक की प्रगति और परियोजना की अन्य विशेषताओं की समीक्षा की. दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आरआरटीएस निर्माण किया जा रहा है और इसी मार्ग पर कुछ ही दिन में कांवड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है. इस यात्रा की सुगमता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

Chhattisgarh News: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया RRTS का दौरा, नमो भारत ट्रेन में की यात्रा

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने शनिवार को देश की पहली आरआरटीएस परियोजना का दौरा करते हुए तेज रफ्तार नमो भारत ट्रेन में यात्रा की. इस दौरान उनके साथ एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

राज्य मंत्री तोखन साहू पहले एनसीआरटीसी के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के कार्यान्वयन की अब तक की प्रगति और परियोजना की अन्य विशेषताओं की समीक्षा की. दिल्ली-मेरठ मार्ग पर आरआरटीएस निर्माण किया जा रहा है और इसी मार्ग पर कुछ ही दिन में कांवड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है. इस यात्रा की सुगमता के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

भारत ट्रेन से की यात्रा

राज्य मंत्री तोखन साहू इसके बाद साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन पर कार्यरत महिला स्टेशन कंट्रोलर व अन्य स्टाफ से नमो भारत ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद वह साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत ट्रेन से दुहाई डिपो तक यात्रा की.

इन सुविधाओं की भी ली जानकारी

इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि नमो भारत ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है और अब तक 17 लाख से अधिक यात्री इसका लाभ उठा चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नमो भारत ट्रेन में विशेष प्रीमियम कोच, सामान रखने की रैक की सुविधा, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग सुविधा, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर के विशिष्ट स्थान, फूड वेंडिंग मशीन के बारे में बताया गया.

सेंटर फॉर इनोवेशन का किया दौरा

उन्होंने दुहाई डिपो की वर्कशॉप और इंस्पेक्शन-बे-लाइन (आईबीएल) को देखा और वहां काम कर रहे कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली. वहीं, उन्होंने दुहाई डिपो स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन, 'अपरिमित' का भी दौरा किया तथा अत्याधुनिक एआर-वीआर लैब को देखा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर शर्मा का पलटवार, बोले- चुनाव के वक्त भाजपा ED-CBI के जरिए खेलती है गंदा खेल

परियोजना का क्रियान्वयन, परिचालन दक्षता तथा प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए वर्चुअल रियलिटी, ऑग्मेंटेड रियलिटी, बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग आदि जैसी कई उन्नत तकनीकों का उपयोग एनसीआरटीसी कर रहा है. उन्होंने दुहाई डिपो परिसर में पौधारोपण भी किया.

ये भी पढ़ें- गुम गुलापी की पड़ताल ! क्या रायगढ़ की लापता लेडी ने पति की चिता पर कर ली है आत्मदाह ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट
Chhattisgarh News: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया RRTS का दौरा, नमो भारत ट्रेन में की यात्रा
Bastar Dussehra Kachandevi gave permission to celebrate sitting swing thorns
Next Article
Bastar Dussehra: कांटों के झूले पर बैठ काछनदेवी ने दी बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति, जानें पूरी डिटेल 
Close