केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कल, एक महीने में तीसरा दौरा

इससे पहले पांच जुलाई को भी अमित शाह गए थे रायपुर. तब उन्होंने देर रात तक बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर की थी चर्चा. पिछले महीने 22 तारीख को भी अमित शाह रायपुर गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल रायपुर आएंगे. एक महीना में उनका यह तीसरा दौरा है. इस दौरान भाजपा के कई नेतागण मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, अमित शाह बीजेपी नेताओं की हाई लेवल बैठक ले सकते हैं. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में हो रहे चुनाव के बारे में चर्चा भी कर सकते हैं.

इससे पहले पांच जुलाई को भी अमित शाह गए थे रायपुर. तब उन्होंने देर रात तक बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर की थी चर्चा. पिछले महीने 22 तारीख को भी अमित शाह रायपुर गए थे. इस बार अमित शाह छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पार्टी के नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. हरेक सीटों का आकलन भी कर रहे हैं

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में अमित शाह की कोशिश है कि भाजपा को चुनाव से पहले मजबूत किया जाए. ऐसे में हरेक पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.

Topics mentioned in this article