CG Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए नक्सली पिकअप वाहन में लूटपाट और आगजनी की घटना में शामिल थे. वहीं, दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों 5 किलो की आईईडी बरामद की है. सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरतते हुए मौके पर IED को डिफ्यूज कर दिया गया.बता दें, पकड़े गए नक्सली फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी को सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड में बीते साल नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था.
न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
कोबरा 203 और जिला बल की संयुक्त टीम ने चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड़ के जंगल से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें, नक्सली आरोपियों के खिलाफ थाना चिंतागुफा में अपराध पंजीबद्ध था. करीब एक साल से पकड़े गए नक्सली फरार चल रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी मिली थी सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी. इसी आधार पर थाने से जिला बल एवं कैंप मेटागुड़ा से 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु दुलेड़, मेटागुड़ा एवं एर्रनपपल्ली व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए.
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सोड़ी हिड़मा, माड़वी चंदू, मड़कम भीमा, सोड़ी सोमड़ा, सोड़ी बुधराम, सोड़ी कोसा और मड़कम हिड़मा बताया. सामान को लूटपाट कर वाहन को आगजनी कर क्षति पहुंचाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना स्वीकार किया गया.
दंतेवाड़ा: प्रेशर आईईडी बरामद
जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से थाना अरनपुर क्षेत्र में 5 किलो का प्रेशर आईईडी बरामद कर लिया गया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से ये IED लगाई थी. अरनपुर थाना बल और सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी जी कंपनी की ने ये संयुक्त कार्रवाई की है. जिला दंतेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में नक्सल उन्मूलन अभियान जारी है. नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग में वृद्वि हुई है, और लगातार सक्रिय माओवादियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन कार्रवाई की जा रही है.आईईडी को सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरतते हुए मौके पर डिफ्यूज किया गया.
ये भी पढ़ें- रायगढ़ में गर्भवती महिला से अमानवीय मारपीट के 5 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, ऐसी हैवानियत नहीं देखी होगी आपने
ये भी पढ़ें- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर उठे सवाल, पूर्व CM बघेल और TS सिंहदेव ने BJP को घेरा, कहा- हम सब साथ हैं..