Prisoner Escaped: अंबिकापुर के राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड के क्षतिग्रस्त खिड़की को तोड़ कर दो कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. दोनों कैदी विचाराधीन हैं जो कि एक महीने पहले ही एनडीपीएस और पास्को एक्ट मामले में न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल में बंद हुए थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक रूटीन प्रक्रिया के तहत अम्बिकापुर के सेंट्रल जेल में बंद कुल चार कैदियों को इलाज के लिए अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
दिवाली के दिन भाग निकले कैदी
20 अक्टूबर दीपावली की रात तकरीबन 3 बजे के आसपास इनमें से दो कैदी जिनमें रितेश सारथी और पवन पाटिल एक योजना बना कर जेल वार्ड के क्षतिग्रस्त खिड़की को तोड़ कर भाग निकले. लेकिन इस दौरान जेल वार्ड के बाहर तैनात पुलिस सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह जब सुरक्षाकर्मी ने जेल वार्ड का जायजा लेने पहुंचे तो चार कैदियों में दो नहीं होने पर वे चौंक गए. इस दौरान वहां दाखिल कैदियों ने बताया कि दोनों रात तकरीबन 3 बजे के आस पास खिड़की तोड़ कर भाग गए हैं. जिसके के जेल वार्ड के सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जानकारी जेल सुपरिटेंडेंट को दी. इस पुरे मामले की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौकी में दर्ज करा दी गई है जिसके बाद पुलिस की दो टीम फरार कैदियों की पतासाजी करने में जुट गई है.
एक एनडीपीएस और दूसरा पास्को एक्ट का आरोपी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से फरार कैदियों में एक का नाम रितेश सारथी है जोकि सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम आंधला का रहने वाला है. वह पास्को एक्ट के मामले में जेल में बंद था. वहीं दूसरे फरार आरोपी का नाम पवन पाटिल सुरजपुर जिले के झिलमिली थाना के ग्राम जमड़ी का निवासी है, जोकि एक माह पहले ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल गया था. पुलिस अब दोनों फरार कैदियों के निवास में छापा मारकर कार्रवाई कर रही है.
पटाखे की आवाज़ का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी
इस मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीती रात दीपावली की रात थी शहर भर में रातभर पटाख़ा फूट रहा था. इसी का फायदा उठाकर दोनों कैदियों ने क्षतिग्रस्त जेल वार्ड के खिड़की को तोड़ भागने में कामयाब रहे. पुलिस का कहना है कि दोनों फरार कैदियों की गहनता से खोजबीन की जा रही है जल्द दोनों पकड़े जाएंगे.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: अन्नदाताओं को दिवाली पर नहीं मिली खुशखबरी; किन किसानों 2-2 हजार रुपये मिलेंगे
यह भी पढ़ें : Police Commemoration Day 2025: पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन; CM साय व राज्यपाल डेका ने नक्सलवाद पर ये कहा
यह भी पढ़ें : Anukampa Niyukti: शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, DSP बनीं स्नेहा
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: आवास हितग्राहियों के लिये यह दीवाली खुशियों वाली, CM मोहन यादव ने इस कॉलोनी का किया लोकार्पण