Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन आज, कल से प्रचार होगा शुरू

CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है. आज शाम तक तय हो जाएगा कि इस चुनाव में किस इलाके से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Tristariya Panchayat Eelection 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों का शोर साथ-साथ चल रहा है. प्रदेश में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन है. इसके साथ ही आज ही चुनाव चिन्ह भी प्रत्याशियों को बांट दिए जाएंगे. इसके बाद कल से गांवों में भी धुआंधार प्रचार शुरू हो जाएगा. 

नाम ले सकते हैं वापस

प्रदेश में शहर से लेकर गांवों की सरकार बनाने के लिए प्रक्रिया चल रही है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी से लेकर सारी प्रक्रियाएं हो गई हैं. अब 11 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज 6 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वे आज अपना नाम वापस ले सकते हैं.

नाम वापसी के बाद आज फाइनल हो जाएगा कि किस गांव से कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. 

ये भी पढ़ें Kanker: नक्सलियों का सहयोग करते थे गांव वाले! जंगल से 5 लोगों को जवानों ने पकड़ा

इतने पदों के लिए होगी वोटिंग

इस चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए वोटिंग होगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है. बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी इन तीन चरणों में वोटिंग होगी.  

ये भी पढ़ें Holidays: छत्तीसगढ़ में सरकारी छुट्टियां घोषित, इस साल 3 दिनों का रहेगा स्थानीय अवकाश